राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जेईई मेन 2024 : एग्जाम देंगे 15 लाख विद्यार्थी, सबका टारगेट 5500 कंप्यूटर साइंस ब्रांच की सीटें

JEE MAIN 2024, जेईई मेन व एडवांस्ड दोनों को प्रवेश परीक्षाओं के जरिए बीते साल देश के 118 इंजीनियरिंग संस्थानों की 57152 सीटों पर प्रवेश मिला था. जबकि अधिकांश विद्यार्थियों की रूचि आईआईटी और एनआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की 5486 सीटों पर ही रहती है.

JEE MAIN 2024
JEE MAIN 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 5:52 PM IST

कोटा. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है. पहला सेशन हो चुका है, वहीं दूसरा सेशन अप्रैल माह में आयोजित होगा और इसका परिणाम भी 25 अप्रैल में ही जारी हो जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा के दोनों सत्रों में करीब 15 लाख विद्यार्थियों के बैठने की संभावना है. हालांकि, इन सभी विद्यार्थियों का लक्ष्य इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IITs) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NITs) की कंप्यूटर साइंस ब्रांच पर ही रहता है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन व एडवांस्ड दोनों को प्रवेश परीक्षाओं के जरिए बीते साल देश के 118 इंजीनियरिंग संस्थानों की 57152 सीटों पर प्रवेश मिला था. जबकि अधिकांश विद्यार्थियों की रूचि आईआईटी और एनआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की 5486 सीटों पर ही रहती है. इनमें 23 आईआईटी में 1928 सीटें व 31 एनआईटी में 3558 सीटें हैं. देव शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट कंप्यूटर साइंस के बाद विद्यार्थियों की रूचि आईआईटी व एनआईटी प्लस सिस्टम की कोर ब्रांचेज इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व सिविल के कोर्सेज में होती है. कंप्यूटर साइंस के बाद विद्यार्थी इनमें प्रवेश लेते हैं. ऐसे में कंप्यूटर साइंस व तीन कोर तीनों ब्रांचों को मिलने पर 28099 सीटें हैं.

पढ़ें :JEE MAIN 2024: पेपर 2 रिजल्ट एनालिसिस-राजस्थान से एक भी विद्यार्थी नहीं ले पाया 100 परसेंटाइल

जनवरी अटेम्प्ट के बेहतर होगा प्रश्न पत्रों का स्तर : एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि जेईई मेन अप्रैल सेशन का 4 से 15 अप्रैल के बीच होगा. इसके बाद 25 अप्रैल को जनवरी व अप्रैल अटेम्प्ट्स में बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर ऑल इंडिया रैंक्स जारी कर दी जाएगी. साथ ही जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कटऑफ परसेंटाइल भी जारी कर दिया जाएगा. इसमें अप्रैल अटेंप्ट के प्रश्न पत्रों का स्तर जनवरी बेहतर हो होगा.

वर्तमान में इंजीनियरिंग संस्थानों की सीटें :

23 आईआईटी - 17385

31 एनआईटी - 23954

26 ट्रिपल आईटी - 7746

38 गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट - 8067

नोट : आंकड़े जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA 2023) के अनुसार हैं.

प्रमुख ब्रांच और उनकी Seats की संख्या :

कंप्यूटरसाइंस - 5486

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन - 6484

इलेक्ट्रिकल - 4333

मैकेनिकल - 6724

सिविल - 5072

ABOUT THE AUTHOR

...view details