बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

आज लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है JDU, मुख्यालय में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा हो सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 3:32 PM IST

पटना : लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू बिहार में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है. सब कुछ ठीक रहा तो जेडीयू को 16 सीट मिलेगी. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. महज एक महीने मतदान में रह गए हैं. ऐसे में जेडीयू को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना जरूरी हो गया है. एनडीए में सीटों को लेकर सहमति के बाद नामों की घोषणा हो जाएगी. संभव है कि इसी लिए पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है.

जदयू करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस : गौरतलब है कि बिहार में सात चरणों में लोक सभा का चुनाव होना है. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. ऐसे तो एनडीए में अभी तक सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है, जिसमें जदयू को 16 सीट मिलेगी और पहले चरण में 19 अप्रैल को चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल है. 26 अप्रैल को दूसरा चरण होना है, दूसरे चरण में किशनगंज कटिहार पूर्णिया भागलपुर और बांका शामिल है.

उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है जेडीयू : यह जानकारी मिल रही है कि पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम की जदयू घोषणा कर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली जाने वाले हैं और उनके दिल्ली जाने से पहले पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. शेष चरणों के लिए जदयू बाद में उम्मीदवारों की घोषणा करेगा.

लोकसभा चुनाव के प्रचार में आएगी तेजी: ऐसे तो जदयू की ओर से पहले ही कह दिया गया है कि क्षेत्र में रहें और लगातार जदयू के कई सीटिंग सांसद लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं. गया और काराकाट सीट जदयू से लिया जाएगा तो वहीं, सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा पहले ही नीतीश कुमार कर चुके हैं. जिसके कारण सुनील कुमार पिंटू का टिकट कटा सकता है. ऐसे में आज यदि विधिवत रूप से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होती है, तो चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आएगी. ऐसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही पता चलेगा कि आखिर पार्टी आगे क्या योजना बनाने जा रही है?

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details