बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

आज रांची में JDU प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक, सीट सेलेक्शन और BJP से गठबंधन पर होगी चर्चा - JDU Meeting - JDU MEETING

Jharkhand JDU Meeting: झारखंड चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड एक्टिव हो गया है. इसको लेकर आज रांची में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. कार्य समिति की बैठक में ये तय होगा कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी से गठबंधन पर भी चर्चा होगी. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सीटों पर तालमेल की जिम्मेदारी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को दी है.

JDU Meeting
रांची में जेडीयू की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 8:14 AM IST

पटना:आज रांची में झारखंड जेडीयूकी अहम बैठक होगी. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की अध्यक्षता में प्रदेश जेडीयू की कार्यसमिति की बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी इसमें शामिल होने के लिए रविवार को ही रांची पहुंच गए हैं. चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि की इस महीने कभी भी घोषणा कर सकती है.

झारखंड चुनाव को लेकर जेडीयू की तैयारी:झारखंड जेडीयू की तरफ से 11 सीटों की एक सूची पहले ही तैयार कर ली गई है, जिसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी है. आज उन तमाम सीटों पर भी मंथन होगा. इसके साथ ही बीजेपी से तालमेल को लेकर भी झारखंड जेडीयू नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा.

झारखंड के नेताओं के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सरयू राय से जेडीयू को मजबूती की उम्मीद:पूर्व मंत्री सरयू राय हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए हैं, जिस वजह से जेडीयू की स्थिति और मजबूत हुई है. जेडीयू की तरफ से यह पूरी कोशिश हो रही है कि बीजेपी के साथ तालमेल हो जाए. यदि तालमेल नहीं हुआ तो जेडीयू अकेले दम पर चुनाव लड़ेगा, यह तय है. झारखंड में जेडीयू 2005 और 2009 में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ चुका है. 2005 में 6 सीटों पर जीत भी हासिल हुई थी. वहीं 2009 में भी दो सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, 2014 और 2019 में अकेले दम पर जेडीयू ने चुनाव लड़ा था लेकिन सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

खीरू महतो और सरयू राय समेत अन्य जेडीयू नेता (ETV Bharat)

झारखंड में बीजेपी से गठबंधन की कोशिश: इस बार जेडीयू की नजर कुर्मी बहुल एक दर्जन विधानसभा सीटों पर है लेकिन बीजेपी के साथ समस्या यह है कि पहले से ही सुदेश महतो के साथ गठबंधन है. जेडीयू की दावेदारी उन सीटों पर भी है, जहां बीजेपी की कई सीटिंग सीट है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन पहले बिहार दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी बैठक भी हुई है. चर्चा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी नीतीश कुमार ने चर्चा की है.

मांझी-चिराग भी चाहते हैं बीजेपी से तालमेल:झारखंड में न केवल जेडीयू बल्कि जीतनराम माझी और चिराग पासवान की पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है. दोनों बीजेपी से तालमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. मांझी के नेतृत्व में झारखंड में हम की बैठक भी पिछले दिनों हुई थी, वहीं चिराग पासवान ने भी एलजेपीआर की बैठक झारखंड में की थी. अब जेडीयू की तरफ से भी यह बैठक होने जा रही है.

बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश:जीतनराम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी से जेडीयू की स्थिति बेहतर है लेकिन देखना होगा कि बीजेपी तालमेल करने के लिए तैयार होती है या नहीं, क्योंकि अभी तक बीजेपी के तरफ से कोई सिग्नल नहीं दिया गया है. यदि तालमेल करने के लिए तैयार भी होती है तो बीजेपी कितनी सीट जेडीयू को देगी, यह भी देखना दिलचस्प होगा. झारखंड जेडीयू की रांची में होने वाली आज की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:

क्या संजय झा झारखंड में BJP के साथ बैठा पाएंगे तालमेल? नीतीश कुमार के प्लान को समझिए - Sanjay Jha

झारखंड में किसका खेल बिगाड़ेंगे नीतीश कुमार, इन वोटों में लगा सकते हैं सेंध - Nitish Kumar mission jharkhand

झारखंड विधानसभा चुनाव : BJP से गठबंधन की तैयारी में JDU, सरयू राय भी संपर्क में - Jharkhand assembly election

झारखंड की 11 सीटों पर JDU की तैयारी, खीरू महतो ने नीतीश कुमार को सौंपी लिस्ट - Khiru Mahto met Nitish kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details