दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश सचिव से बात की, दोनों ने संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई - Jaishankar speaks to Lammy - JAISHANKAR SPEAKS TO LAMMY

Jaishankar speaks to UK foreign secy: ब्रिटेन में नई सरकार का गठन हो गया है. भारत ने नई सरकार के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की औपचारिकता पूरी की. इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष से बातचीत की.

JAISHANKAR
विदेश मंत्री एस जयशंकर (ANI)

By PTI

Published : Jul 7, 2024, 6:45 AM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के नए विदेश सचिव डेविड लैमी से बात की है और दोनों पक्षों ने 'हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने' की पुष्टि की है. एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि वह 'जल्द ही आमने-सामने की मुलाकात' की उम्मीद कर रहे हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शुक्रवार को लैमी को अपना नया विदेश सचिव नियुक्त किया, क्योंकि नए प्रधानमंत्री ने आम चुनाव में भारी जीत के बाद लेबर पार्टी की सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात करके प्रसन्नता हुई. हमने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. जल्द ही आमने-सामने की मुलाकात की उम्मीद है.' शुक्रवार को विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लैमी को यूके के विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी.

उन्होंने लिखा, 'डेविड लैमी को यूनाइटेड किंगडम का विदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर बधाई. हम अपने सहयोग को जारी रखने और भारत- ब्रिटेन के व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर है.' 51 वर्षीय लेबर राजनेता एक वकील भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन में 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'कीर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई. उन्हें यूके का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-यूके आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने स्टारमर को भारत आने का दिया न्योता, दोनों नेता FTA को जल्द पूरा करने पर हुए सहमत - PM Modi Speaks To Keir Starmer

ABOUT THE AUTHOR

...view details