चेन्नई :तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सेंथिल बालाजी ने बिना विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सेंथिल बालाजी, जिन्हें अवैध धन लेनदेन से संबंधित एक मामले में प्रवर्तन विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वह चेन्नई की पुझल जेल में 230 दिनों से अधिक समय से हैं. उन्होंने बिना विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया.
इस मामले में खबर है कि सेंथिल बालाजी ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सेंथिल बालाजी ने अपना इस्तीफा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन को भेजा है. मुख्यमंत्री द्वारा आज रात या कल राज्यपाल को पत्र भेजे जाने के बाद यह खबर आई है कि राज्यपाल आरएन रवि जल्द ही सेंथिल बालाजी को मंत्री पद से मुक्त कर देंगे.