जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में नागपंचमी पर लोग खौफनाक करतब के साक्षी बने. यहां के मुल्तानी अखाड़े में 20 साल के पहलवान सिद्धार्थ पटेल ने उल्टा होकर अपनी पलकों से सुई उठाने का खौफनाक और रोमांचित कर देने वाला स्टंट दिखाया. ढोल की थाप पर सिद्धार्थ बिच्छु की तरह चलने लगे. उन्होंने अपने पूरे शरीर को उल्टा किया और जमीन पर सीधी खड़ी सुई को अपनी पलकों से उठा लिया. यह एक बेहद खतरनाक करतब कहा जा सकता है क्योंकि इसमें जरा सी भी चूक होने पर आंख खराब हो सकती है. (नोट : भूलकर भी इस स्टंट को दोहराने की कोशिश न करें)
भूलकर भी न दोहराएं ये स्टंट
ईटीवी भारत से बात करते हुए सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि वे यहां व्यायाम शाला के नियमित सदस्य हैं और रोज कसरत करने आते हैं. 100 साल से ज्यादा पुरानी इस व्यायाम शाला में उस्ताद नए लड़कों को अलग-अलग किस्म के करतब सिखाते हैं. आंख से सुई उठाने वाले करतब के लिए उन्होंने काफी प्रैक्टिस की है. इस करतब के जरिए नए पहलवान एकाग्रता भी सीखते हैं. हालांकि, उन्होंने लोगों के सलाह भी दी कि भूलकर भी ऐसे स्टंट दोहराने की कोशिश न करें क्योंकि इसमें आंख भी जा सकती है.
जबलपुर में हुआ करते थे 52 अखाड़े
इसी अखाड़े के पुराने सदस्य संदीप यादव ने कहा, '' अखाड़े में नए मोहल्ले के कई बच्चे लगातार आते हैं और उन्हें तलवारबाजी, लठ्ठबाजी, पहलवानी सिखाई जाती है. जबलपुर शहर में एक समय 52 से ज्यादा अखाड़े हुआ करते थे लेकिन अब शहर में गिने-चुने अखाड़े ही बचे हैं. मुल्तानी अखाड़ा आज भी नियमित है.''