जबलपुर.मध्यप्रदेश के जबलपुर में इन दिनों रोज शाम एक अनोखी बारात निकल रही है. धनवंतरी नगर की इस बारात में बैंड है, बाजा है और हाथ में डंडे लिए हुए महिलाएं. दरअसल, ये बारात धनवंतरी नगर में शराबियों के होश ठिकाने लगाने के लिए निकाली जाती है. महिलाएं पुलिस के संरक्षण में ये बारात निकाली हैं जिससे सड़क को अपनी जागीर समझने वाले शराबियों को सबक सिखाया जा सके.
इस वजह से निकाली जा रही अनोखी बारात
रोजाना रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक ये बारात निकाली जा रही है. बारात जबलपुर के मेडिकल कॉलेज के पास धनवंतरी नगर चौराहे के आसपास घूमती हुई नजर आती है. इस बारात के साथ पुलिस भी रहती है. दरअसल, इस बारात की शुरुआत सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों की वजह से हुई है.
शराबियों से परेशान हैं महिलाएं
बता दें कि धनवंतरी नगर चौराहे पर एक शराब दुकान है और इस शराब दुकान की वजह से सड़क पर शाम होते ही शराबियों की महफिल सज जाती है. यहां शराबी जमकर जाम टकराते हैं. सैकड़ों की तादाद में शराब पीने वाले छोटी-छोटी गुमटियों में खड़े हो जाते हैं और सड़क पर जाम लग जाता है. आने जाने वाले लोगों को इससे खासी परेशानी होती है. खासतौर पर महिलाओं को इस क्षेत्र से निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसा नहीं है कि यहां पर पुलिस का इंतजाम नहीं रहता लेकिन इसके बावजूद शराबखोरी करने वाले लोग नहीं मानते इसलिए थाना प्रभारी विनोद पाठक ने एक नया तरीका निकाला.