रामनगर(उत्तराखंड): इजरायली राजनयिक रियुवेन अजार आज कॉर्बेट रामनगर क्षेत्र के पाटकोट एक निजी रिसॉर्ट पहुंचे. इस दौरान उनकी परिवार भी उनके साथ था. इजरायली राजनयिक रियुवेन अजार तीन दिवसयी दौरे पर यहां पहुंचे हैं.इजरायली राजनयिक रियुवेन अजार कॉर्बेट के झिरना पर्यटन जोन या बिजरानी जोन में परिवार संग जंगल सफारी का लुत्फ उठाएंगे.
बता दें आज इजराइल के निवासी और वर्तमान में भारत में राजदूत के पद पर कार्यरत रियुवेन अजार अपने परिवार संग 3 दिवसीय दौरे पर नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कॉर्बेट पार्क के रामनगर पहुंचे. स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी सुरक्षा के बीच राजदूत रियुवेन अजार को उनके परिवार के साथ पाटकोट लाया.इजराइली राजदूत कॉर्बेट पार्क के जंगल, जैव विविधता और वन्यजीवों को निहारने के लिए यहां पहुंचे हैं. इजरायली राजनयिक रियुवेन अजार तीन दिन यहां रुकेंगे. वे 23 दिसंबर को वापस दिल्ली को रवाना होंगे.