ETV Bharat / state

चिकन बिक्री को लेकर भाइयों में विवाद, चापड़ से हमला कर दो को किया घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस - DEADLY ATTACK IN HALDWANI

हल्द्वानी में चिकन की बिक्री को लेकर भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दो भाई घायल हो गए.

haldwani deadly attack
चापड़ से हमला कर दो भाइयों को किया घायल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 1:28 PM IST

हल्द्वानी: मंगलपड़ाव की मछली बाजार में व्यापार को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी जंग हो गई. एक भाई की बिक्री ज्यादा होने से नाराज दूसरे भाई ने मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ा कि चापड़ से हमलाकर अपने ही दो भाइयों को लहूलुहान कर दिया. दोनों घायलों को उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मछली बाजार में तीनों तहेरे और चचरे भाइयों की चिकन-मटन की दुकान हैं. इसी बीच एक ग्राहक बड़े भाई की दुकान पर 10 किलो चिकन लेने पहुंचा. जिससे उसका ज्यादातर माल एक साथ बिक गया और इसी बात से उसका भाई चिढ़ गया. दोनों में पहले तो कहासुनी हुई और फिर देखते-देखते दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हो गए. इसी भाई के साथ विवाद होता देख उसका भाई भी पहुंच गया.

इसी बीच बड़े भाई ने चापड़ से दोनों भाईयों पर ताबड़तोड़ हमला शुरू दिया. इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह लहूलुहान हो गए. उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-व्यापार मंडल अध्यक्ष के बेटे को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो आया सामने, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी: मंगलपड़ाव की मछली बाजार में व्यापार को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी जंग हो गई. एक भाई की बिक्री ज्यादा होने से नाराज दूसरे भाई ने मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ा कि चापड़ से हमलाकर अपने ही दो भाइयों को लहूलुहान कर दिया. दोनों घायलों को उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मछली बाजार में तीनों तहेरे और चचरे भाइयों की चिकन-मटन की दुकान हैं. इसी बीच एक ग्राहक बड़े भाई की दुकान पर 10 किलो चिकन लेने पहुंचा. जिससे उसका ज्यादातर माल एक साथ बिक गया और इसी बात से उसका भाई चिढ़ गया. दोनों में पहले तो कहासुनी हुई और फिर देखते-देखते दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हो गए. इसी भाई के साथ विवाद होता देख उसका भाई भी पहुंच गया.

इसी बीच बड़े भाई ने चापड़ से दोनों भाईयों पर ताबड़तोड़ हमला शुरू दिया. इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह लहूलुहान हो गए. उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-व्यापार मंडल अध्यक्ष के बेटे को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो आया सामने, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.