सिंगरौली: कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और जिस वक्त हादसा हुआ वह अपनी पहली पोस्टिंग का कार्यभार ग्रहण करने जा रहे थे. मृतक के पिता अखिलेश सिंह एसडीएम हैं और इस समय सिंगरौली की देवसर तहसील में पदस्थ हैं. इसके अलावा उनका छोटा भाई यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. हर्षवर्धन की असमय मौत ने पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया है.
बिहार के सहरसा के रहने वाले थे हर्षवर्धन
हर्षवर्धन सिंह (26) मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे. सहरसा जिले के फतेपुर में उनका पैतृक निवास है. उनके पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले की देवसर तहसील में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं. जिस वजह से माता-पिता सिंगरौली में ही रहते हैं. हर्षवर्धन दो भाई थे जिसमें वे बड़े थे. उनका छोटा भाई आदित्य वर्धन सिंह बीटेक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.
पहले ही प्रयास में क्रैक किया था यूपीएससी
हर्षवर्धन ने भी यूपीएससी क्रैक करने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. पढ़ने में होनहार हर्षवर्धन ने 2023 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उनकी रैंक 153वीं थी और उन्हें कर्नाटक कैडर मिला था. कर्नाटक में मैसूर स्थित पुलिस अकादमी में एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें हासन जिले में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली नियुक्ति मिली थी.