भोपाल : भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मंडला में तैनात एएसआई योगेश मरावे ने चाकू से दनादन वार करके अपनी बीवी और साली को का मर्डर कर दिया. जब एएसआई अपनी बीवी व साली पर चाकू से हमले कर रहा था तो इसी दौरान घर में काम करने वाली बाई पहुंची. घर के अंदर से चीखने के आवाजें सुनकर वह घबरा गई. काम वाली बाई ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. फिर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा आरोपी एएसआई
पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही हत्या का आरोपी एएसआई घर से फरार हो गया. पुलिस ने घर अंदर जाकर देखा तो दो महिलाओं की खून से लथपथ डेडबॉडी पड़ी थी. पुलिस ने घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी एएसआई भागते हुए दिखा. पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर घर के कोने-कोने की तलाश की. पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. हालांकि जिस चाकू से हमला किया, वह पुलिस को नहीं मिला. माना जा रहा है आरोपी एएसआई चाकू अपने साथ ले गया है. इसी बीच पुलिस के स्निफर डॉग को भी लाया गया.
एएसआई का अपनी बीवी से 5 साल से विवाद
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला के अनुसार "एएसआई योगेश मरावी की पत्नी विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी. एएसआई का विनीता से बीते 5 साल से विवाद चल रहा था. विनीता के घर पर काम करने वाली बाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बाई ने बताया कि वह काम करने के लिए जब घर में आ रही थी. इस दौरान योगेश मरावी उसे धक्का देकर घर के अंदर दाखिल हो गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. लगभग 5 मिनट के अंदर पूरी घटना को अंजाम दिया."
- शराब पीने के बाद मौत आई या दोस्त ने कर दी हत्या? वीडियो के आधार पर दोस्त गिरफ्तार
- बड़वानी में अंधेरी रात में पत्नी के सामने पति की हत्या, पैसों का लेनदेन बनी वजह
10 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
पुलिस के अनुसार बाई ने चीखने की आवाज़ भी सुनी. आरोपी तत्काल यहां से निकल गया. इसके बाद बाई ने विनीता के परिजनों और पड़ोसियों को सूचित किया. पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो दोनों के शव बेडरूम में बरामद किए. इससे स्पष्ट हो रहा है कि योगेश मरावी द्वारा अपनी वाइफ और साली का मर्डर किया गया है. परिजनों ने बताया कि 10 साल पहले विनीता मरावी की शादी हुई थी. मृत महिलाओं की उम्र 30 से 35 साल के बीच है. अब पुलिस आरोपी एएसआई का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी हैं.