ETV Bharat / bharat

भोपाल में डबल मर्डर से सनसनी, ASI ने अपनी पत्नी और साली को चाकू से गोदा

भोपाल में एमपी पुलिस के एएसआई ने अपनी पत्नी व साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मामला घरेलू कलह से जुड़ा है.

Bhopal double murder
भोपाल में डबल मर्डर, एएसआई ने अपनी पत्नी व साली की हत्या की (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

Updated : 16 hours ago

भोपाल : भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मंडला में तैनात एएसआई योगेश मरावे ने चाकू से दनादन वार करके अपनी बीवी और साली को का मर्डर कर दिया. जब एएसआई अपनी बीवी व साली पर चाकू से हमले कर रहा था तो इसी दौरान घर में काम करने वाली बाई पहुंची. घर के अंदर से चीखने के आवाजें सुनकर वह घबरा गई. काम वाली बाई ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. फिर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा आरोपी एएसआई

पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही हत्या का आरोपी एएसआई घर से फरार हो गया. पुलिस ने घर अंदर जाकर देखा तो दो महिलाओं की खून से लथपथ डेडबॉडी पड़ी थी. पुलिस ने घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी एएसआई भागते हुए दिखा. पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर घर के कोने-कोने की तलाश की. पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. हालांकि जिस चाकू से हमला किया, वह पुलिस को नहीं मिला. माना जा रहा है आरोपी एएसआई चाकू अपने साथ ले गया है. इसी बीच पुलिस के स्निफर डॉग को भी लाया गया.

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला (ETV BHARAT)

एएसआई का अपनी बीवी से 5 साल से विवाद

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला के अनुसार "एएसआई योगेश मरावी की पत्नी विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी. एएसआई का विनीता से बीते 5 साल से विवाद चल रहा था. विनीता के घर पर काम करने वाली बाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बाई ने बताया कि वह काम करने के लिए जब घर में आ रही थी. इस दौरान योगेश मरावी उसे धक्का देकर घर के अंदर दाखिल हो गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. लगभग 5 मिनट के अंदर पूरी घटना को अंजाम दिया."

10 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

पुलिस के अनुसार बाई ने चीखने की आवाज़ भी सुनी. आरोपी तत्काल यहां से निकल गया. इसके बाद बाई ने विनीता के परिजनों और पड़ोसियों को सूचित किया. पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो दोनों के शव बेडरूम में बरामद किए. इससे स्पष्ट हो रहा है कि योगेश मरावी द्वारा अपनी वाइफ और साली का मर्डर किया गया है. परिजनों ने बताया कि 10 साल पहले विनीता मरावी की शादी हुई थी. मृत महिलाओं की उम्र 30 से 35 साल के बीच है. अब पुलिस आरोपी एएसआई का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी हैं.

भोपाल : भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मंडला में तैनात एएसआई योगेश मरावे ने चाकू से दनादन वार करके अपनी बीवी और साली को का मर्डर कर दिया. जब एएसआई अपनी बीवी व साली पर चाकू से हमले कर रहा था तो इसी दौरान घर में काम करने वाली बाई पहुंची. घर के अंदर से चीखने के आवाजें सुनकर वह घबरा गई. काम वाली बाई ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. फिर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा आरोपी एएसआई

पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही हत्या का आरोपी एएसआई घर से फरार हो गया. पुलिस ने घर अंदर जाकर देखा तो दो महिलाओं की खून से लथपथ डेडबॉडी पड़ी थी. पुलिस ने घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी एएसआई भागते हुए दिखा. पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर घर के कोने-कोने की तलाश की. पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. हालांकि जिस चाकू से हमला किया, वह पुलिस को नहीं मिला. माना जा रहा है आरोपी एएसआई चाकू अपने साथ ले गया है. इसी बीच पुलिस के स्निफर डॉग को भी लाया गया.

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला (ETV BHARAT)

एएसआई का अपनी बीवी से 5 साल से विवाद

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला के अनुसार "एएसआई योगेश मरावी की पत्नी विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी. एएसआई का विनीता से बीते 5 साल से विवाद चल रहा था. विनीता के घर पर काम करने वाली बाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बाई ने बताया कि वह काम करने के लिए जब घर में आ रही थी. इस दौरान योगेश मरावी उसे धक्का देकर घर के अंदर दाखिल हो गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. लगभग 5 मिनट के अंदर पूरी घटना को अंजाम दिया."

10 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

पुलिस के अनुसार बाई ने चीखने की आवाज़ भी सुनी. आरोपी तत्काल यहां से निकल गया. इसके बाद बाई ने विनीता के परिजनों और पड़ोसियों को सूचित किया. पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो दोनों के शव बेडरूम में बरामद किए. इससे स्पष्ट हो रहा है कि योगेश मरावी द्वारा अपनी वाइफ और साली का मर्डर किया गया है. परिजनों ने बताया कि 10 साल पहले विनीता मरावी की शादी हुई थी. मृत महिलाओं की उम्र 30 से 35 साल के बीच है. अब पुलिस आरोपी एएसआई का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी हैं.

Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.