सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में राजीव नगर के रहने वाले अभिषेक चौबे की बात करें, तो दुबले पतले शरीर वाले अभिषेक का वजन महज 53 किलो है.अपने इस शरीर की खासियत के चलते वो अपने शोल्डर ब्लेड्स से 1294 किलोग्राम वजन खींच चुके हैं. अपने ही वजन के बराबर वजन उठा चुके हैं. इस तरह उन्होंने तीन बार अपना नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया है. उनके नाम दो रिकार्ड दर्ज है, क्योंकि एक अपना ही रिकार्ड वो तोड़ चुके हैं. वो देश और दुनिया के कई शहरों में अपने खास टैलेंट का दम दिखा चुके हैं. अब ये जलवा दिखाने के लिए वो जर्मनी जाने वाले हैं. जर्मनी गाॅट टैलेंट में अभिषेक अपना हुनर दिखाने के लिए अभी से प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.
टीवी पर आने के शौक ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर
दो बार वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके अभिषेक चौबे बताते हैं कि "जब मैं 10-11 साल का था, तो टीवी देखकर मेरी इच्छा होती थी कि मैं कुछ ऐसा करूं कि टेलीविजन पर आऊं. इसी दौरान अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए मैंने देखा कि मैं अपने शोल्डर ब्लेड्स का हाथों के तरह उपयोग कर कई काम कर लेता था, तो मैं छोटे बच्चों और अपने दोस्तों से कहता था कि शोल्डर ब्लेड्स के बीच हाथ रखो, मैं तुम्हें खीचता हूं. इस तरह मुझे अपने कंधों की खासियत के बारे में पता चला.
मैंने टैलेंट शो में देखा कि लोग बालों, दांतों और शरीर के दूसरे अंगों से भारी वजन गाडियां खीचते थे, तो मैनें सोचा कि क्या मैं ऐसे अपने शोल्डर ब्लेड्स से ऐसा कर सकता हूं. मेरे पिताजी को इसके बारे में पता चला,तो उन्होंने टोकाटाकी ना करते हुए उत्साहवर्धन किया और कहा कि पहले अपनी ताकत बढ़ाओ. मैंने वर्कआउट और योग अभ्यास शुरू किया. धीरे-धीरे मैंने बाइक खींचना शुरू किया. 2010 के आखिर में मैंने 700 किलो की कार शोल्डर ब्लैड्स से कार खींची. इसके बाद मुझे 2012 में मौका मिला और एक चैनल के कार्यक्रम में मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का पहली बार मौका मिला."
अभिषेक के नाम दो गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड
अभिषेक चौबे बताते हैं कि "मेरे नाम पर दो वर्ल्ड रिकार्ड हैं. पहला वर्ल्ड रिकार्ड मैंने 2017 में बनाया था. इसमें मैंने 1070 किलो की कार को 27 मीटर खींचा था. जब मैंने रिकार्ड के लिए आवेदन किया था, तो गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड की तरफ से गाइडलाइन मिली थी कि मुझे 900 किलोग्राम की ऊपर से कार को 10 मीटर से ज्यादा खींचना है, लेकिन मैंने 1070 किलोग्राम की कार 27 मीटर खींची थी. इस तरह से मेरा पहला वर्ल्ड रिकार्ड बना. इसकी खासियत ये थी कि इस तरह का वर्ल्ड रिकार्ड किसी ने नहीं बनाया था.
उसके बाद 2018 में मैंने दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था. जब मैं पहला रिकार्ड सबसे ज्यादा वजन खींचने का बना चुका था. तब मुझे पता चला कि चीन के फेंग यिक्सी ने 2012 में अपने शोल्डर ब्लेड्स से सबसे ज्यादा वजन उठाने का रिकार्ड बनाया था. मैंने प्रेक्टिस शुरू की और 2018 में मैंने उसका वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ दिया. चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड 51 किलोग्राम उठाने का रिकार्ड था. मैंने 55 किलोग्राम के ऊपर वजन उठाकर रिकार्ड उठाया था.
अभी 2023 में इटली के मिलान में एक वर्ल्ड रिकार्ड का शो होता है. "लो शो डि रिकॉर्ड" शो में मुझे आमंत्रित किया गया. मेरा रिकार्ड कोई तोड़ नहीं पा रहा था, तो मुझे इसलिए आमंत्रित किया कि आप ही अपना रिकार्ड तोड़िए. इस टीवी शो में मैंने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 10 मीटर खींचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है."
जनवरी-फरवरी में जर्मनी में दिखाएंगे जलवा
अभिषेक चौबे की बात करें, तो इन दिनों अपनी पढ़ाई के साथ वो जर्मनी गाॅट टैलेंट शो की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बी.काम कर चुके अभिषेक वैसे तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में जर्मनी से बुलावा आने के बाद उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रैक्टिस भी तेज कर दी है. अपने घर की छत पर वो शोल्डर ब्लेड्स के जरिए वजन खींचने की प्रैक्टिस रोजाना कर रहे हैं, ताकि शो के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो. अभिषेक के लिए बुलावा आ चुका है और जनवरी-फरवरी में कार्यक्रम होने की जानकारी दी गयी है. फिलहाल आयोजकों से अभिषेक का पत्राचार जारी है और उन्होंने प्रैक्टिस भी तेज कर दी है.