रीवा/जबलपुर/कटनी (पीयूष सिंह राजपूत) : मध्य प्रदेश में एक बार फिर महाकुंभ का महाजाम लगता दिखाई दे रहा है. बुधवार को माघ पूर्णिमा होने से तकरीबन 2 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश से यूपी जाने वाले नेशनल हाईवे 30 पर फिर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है. इसे लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मंगलवार से खुद सड़कों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में जानें कि कहां-कहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.
फिर क्यों लग रहा ट्रैफिक जाम?
महाकुंभ का ट्रैफिक अपडेट जानने से पहले ये जान लें कि आखिर बुधवार को करोड़ों की संख्या में लोग क्यों प्रयागराज पहुंचना चाह रहे हैं. तो बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है. महाकुंभ पर इसका महत्व और बढ़ जाता है और इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि देवों की इस तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करने से भाग्य उन्नति, पुण्य प्राप्ति और मोक्ष मिलता है. यही वजह है कि माघ पूर्णिमा से एक दिन पहले ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.
![mahakumbh traffic on magh poornima](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23525077_mahakumbhupdate-1.jpg)
मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रैफिक का सर्वाधिक दबाव
पिछले दिनों देश के सबसे बड़े जाम के बाद रीवा जिला एक बार फिर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव झेल रहा है. प्रयागराज जाने वाले वाहन जबलपुर-कटनी-मैहर रूट से लगातार आ रहे हैं, जिस वजह से रुहिया के आगे चौरहाटा बायपास पर जाम की स्थिति है. यहां से एक मार्ग रीवा शहर के लिए जाता है, जहां वाहनों को शहर के अंदर जाने से भी रोका जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को भी असुविधा हो रही है. महाकुंभ के ट्रैफिक से निपटने के लिए खुद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पुलिस व प्रशासनिक अमले के साथ जुटे हुए हैं. डिप्टी सीएम ने मंगलवार को जाम में फंसे लोगों को खुद खाना बांटा.
![Madhya Pradesh UP Massive Road Route Jam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23525077_mahakumbhupdate-4.jpg)
यात्रियों के लिए रीवा रूट पर लगाए जा रहे कैंप
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर रीवा से प्रयागराज रूट पर विभिन्न स्थानों पर टेंट लगाकर तीर्थयात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, और पानी का नि:शुल्क प्रबंधन किया गया है. बुधवार को माघ पूर्णिमा पर मनगवां, गंगेव, और चाकघाट बॉर्डर तक जाम की स्थिति बनी हुई है. इसे नियंत्रित करने के लिए एमपी और यूपी पुलिस एकसाथ काम कर रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा, '' चाकघाट और गंगेव में भीड़ देखते हुए अतिरिक्त मेडिकल टीम रवाना की गई है, यात्रियों की जांच कर आवश्यक दवाएं भी वितरित की जा रही हैं, जिससे किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशान न हो.''
![MP Deputy CM food mahakumbh passengers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23525077_mahakumbhupdate-2.jpg)
मैहर से अमरपाटन के बीच जाम
इसी प्रकार सिवनी, जबलपुर, भोपाल रूट से प्रयागराज जाने वाले वाहनों का मैहर और अमरपाटन में जाम लग रहा है. मैहर पुलिस ने पिछले दिनों की तरह एक बार फिर शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि मैहर के अंदर इतने ट्रैफिक से स्थिति अनियंत्रित हो सकती है. वहीं अमरपाटन में रीवा की ओर जाते वक्त रिंगर और कटिया खुर्द के पास और लौटते वक्त माधव तिराहे के पास जाम की स्थिति हैं. यहां भी पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.
![Rewa Satna Prayagraj Highway Jam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23525077_mahakumbhupdate-3.jpg)
कटनी में जबलपुर और दमोह का डबल ट्रैफिक
मैहर और अमरपाटन से पहले कटनी भी दोतरफा ट्रैफिक का दबाव झेल रहा है. जबलपुर की ओर से आ रहे बड़ी संख्या में वाहनों के साथ दमोह रूट से भी यहां जबर्दस्त ट्रैफिक आ रहा है. एनएच 30 पर जहां दक्षिण भारत का पूरा ट्रैफिक जबलपुर रूट से कटनी की ओर आ रहा है, तो वहीं भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह-हरदुआ होते भी लोग कटनी पहुंच रहे हैं. दरअसल, दमोह से छतरपुर-सतना होते हुए प्रयागराज जाने का रूट कटनी के मुकाबले लंबा है. इसी वजह से लोग इस रूट को चुन रहे हैं.
![Madhya Pradesh UP Massive Road Jam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23525077_mahakumbhupdate-5.jpg)
जबलपुर में बरगी, सिहोरा टोल पर जाम
जबलपुर से प्रयागराज के बीच 350 किमी के रूट पर पिछले तीन दिनों तक लगे महाजाम के 24 घंटे बाद फिर वैसी ही स्थिति बनती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना आदि दक्षिण भारतीय राज्यों का ट्रैफिक नागपुर, सिवनी होते हुए जबलपुर पहुंच रहा है. इसी वजह से सिवनी के खवासा बॉर्डर टोल और जबलपुर के बरगी और सिहोरा टोल पर जाम की स्थिति बन रही है. हालांकि, यहां से धीरे-धीरे वाहन निकाले जा रहे हैं.
![rajendra shukla on rewa traffic status](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23525077_mahakumbhupdate-6.jpg)
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माघ पूर्णिमा के लिए दिए खास निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रीवा कमिश्नर, आईजी और संभाग के जिलों की विशेष बैठक ली थी. सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि प्रयागराज महाकुंभ जा रहे यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं मेला जारी रहने तक रखी जाएं. उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज जाना चाहेंगे. इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
यह भी पढ़ें - इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, महाकुंभ का महाजाम प्रयागराज से रीवा जबलपुर तक
रीवा संभाग के कमिश्नर वीएस जामोद ने कहा, " हमारा प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े. प्रयागराज में जब ट्रैफिक दबाव के कारण वाहनों को रोका जाता है, तब यहां पर हमारे द्वारा वाहनों को रोक दिया जाता है."