पटना : बिहार को नया डीजीपी मिल गया है. डीजीपी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी बनाए जाने के बाद उनकी जगह आलोक राज को बिहार पुलिस की कमान दी गई है. विजलेंस इनवेस्टिगेशन यूनिट के डीजी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अगले आदेश तक आईपीएस आलोक राज निगरानी ब्यूरो के साथ बिहार पुलिस के मुखिया के तौर पर काम करते रहेंगे.
बिहार सरकार द्वारा निर्गत पत्र. (Etv Bharat) एक साथ दो विभागों का जिम्मा : बता दें कि आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस हैं. अभी इनकी तैनाती विजलेंस इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के डीजी के पद पर है. यह इस पद पर रहते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गए हैं. आलोक राज बेहतर पुलिसिंग में अपनी एक अलग छाप छोड़े हुए हैं.
गृह विभाग की अधिसूचना जारी: बिहार सरकार के नए डीजीपी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. आलोक राज निगरानी विभाग के डीजी के साथ-साथ डीजीपी का काम देखेंगे. वहीं आलोक राज बिहार के मुख्यमंत्री से भी मिले थे. आलोक राज संगीत के भी काफी शौकीन माने जाते हैं. और गायकी में भी अपनी रुचि रखते हैं.
आरएस भट्टी को मिली सीआईएसएफ की कमान : दरअसल बिहार के डीजीपी आईएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. आर एस भट्टी बिहार के पहले ऐसे डीजीपी हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने किसी मिलिट्री एजेंसी की कमान सौपी है.
ये भी पढ़ें-