दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प.बंगाल कांग्रेस में आर-पार ! खड़गे की फोटो पर फेंकी स्याही - Ink put on image of Kharge - INK PUT ON IMAGE OF KHARGE

Ink put on image of Kharge : कोलकाता कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर पर अधीर रंजन चौधरी के समर्थकों द्वारा स्याही फेंकी गई. क्या है पूरा विवाद, पढ़ें पूरी स्टोरी.

Ink put on poster in congress office Kolkata
कांग्रेस दफ्तर में पोस्टर पर पोती गई कालिख (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 7:01 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर कालिख पोत दी है. कथित तौर पर बताया गया है कि वे खड़गे से नाराज थे. उनके अनुसार खड़गे ने जिस तरह से अधीर रंजन चौधरी को साइड लाइन करने की कोशिश की, वह अनुचित था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश कांग्रेस भवन में ही खड़गे की तस्वीर पर स्याही डाल दी गई. जिस होर्डिंग पर खड़गे की तस्वीर है, उस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी तस्वीरें लगी हुई है. आश्चर्य यह है कि इन दोनों तस्वीरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. पोस्टर पर स्याही लगाए जाने की जानकारी जैसे ही अन्य कार्यकर्ताओं को लगी, उन्होंने तुरंत पोस्टर को हटा दिया.

क्या है पूरा मामला-दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अधीर रंजन चौधरी को पार्टी लाइन फॉलो करने को कहा था. खड़गे ने कहा था कि टीएमसी के प्रति कांग्रेस का क्या अप्रोच होगा, यह फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा और उसे सबको मानना होगा, अधीर रंजन अलग से कोई स्टैंड नहीं ले सकते हैं. खड़गे ने यह भी कहा था कि टीएमसी इंडिया गठबंधन का भागीदार है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ममता बनर्जी ने कहा था कि वह इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी. ये अलग बात है कि वह प.बंगाल में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

खड़गे के बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति के फेवर में नहीं बोल सकते हैं, जो कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हो. चौधरी ने कहा कि ममता के खिलाफ उनका विरोध वैचारिक है, न कि व्यक्तिगत. उन्होंने कहा कि मेरी कोई उनसे दुश्मनी नहीं है, लेकिन उनकी राजनीतिक नैतिकता पर सवाल उठाता रहूंगा.

ये भी पढ़ें : अधीर रंजन को ममता पर भरोसा नहीं! कांग्रेस टॉप लीडरशिप पर दिखाए विद्रोही तेवर, खड़गे बोले, 'पार्टी छोड़ दीजिए'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details