कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर कालिख पोत दी है. कथित तौर पर बताया गया है कि वे खड़गे से नाराज थे. उनके अनुसार खड़गे ने जिस तरह से अधीर रंजन चौधरी को साइड लाइन करने की कोशिश की, वह अनुचित था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश कांग्रेस भवन में ही खड़गे की तस्वीर पर स्याही डाल दी गई. जिस होर्डिंग पर खड़गे की तस्वीर है, उस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी तस्वीरें लगी हुई है. आश्चर्य यह है कि इन दोनों तस्वीरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. पोस्टर पर स्याही लगाए जाने की जानकारी जैसे ही अन्य कार्यकर्ताओं को लगी, उन्होंने तुरंत पोस्टर को हटा दिया.
क्या है पूरा मामला-दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अधीर रंजन चौधरी को पार्टी लाइन फॉलो करने को कहा था. खड़गे ने कहा था कि टीएमसी के प्रति कांग्रेस का क्या अप्रोच होगा, यह फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा और उसे सबको मानना होगा, अधीर रंजन अलग से कोई स्टैंड नहीं ले सकते हैं. खड़गे ने यह भी कहा था कि टीएमसी इंडिया गठबंधन का भागीदार है.