इंदौर :हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर छिपी होती है. बस जरूरत होती है, उसे मंच देने की. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ऐसी ही पहल हो रही है. मध्यप्रदेश के नवोदित और उभरते गायकों के लिए 6 दिन तक लगातार 124 घंटे गीत-संगीत का कार्यक्रम शुरू हो गया है. इंदौर में गायकों की संस्था केकेसी क्लब और सांस्कृतिक मीडिया संगीत सेवा द्वारा 24 से 29 दिसंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. आयोजन में इंदौर ही नहीं भोपाल, खंडवा, खरगोन सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से उभरते सिंगर और बाथरूम सिंगर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
ऑनलाइन प्रस्तुति देने की भी व्यवस्था
कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि जिन्हें जरा सा भी खुद के गायन पर भरोसा है, वे अपनी तैयारी के साथ यहां पहुंच कर मंच पर प्रस्तुति दे रहे हैं. अपनी तरह के इस कांटेस्ट में ना तो सिंगर्स के लिए कोई उम्र का बंधन है और न ही गायकी के लिए कोई शर्त. अधिकांश गायक अपनी प्रस्तुति में अधिकतम 3 गाने ही गा पाएंगे. कई कलाकार ऐसे भी हैं, जो अपने गाने की प्रस्तुति देने के लिए इंदौर आने की स्थिति में नहीं है. ऐसे लोगों को संस्था ने जूम एप के जरिये कार्यक्रम से जोड़कर ऑनलाइन प्रस्तुति देने की भी व्यवस्था कर रखी है.
इंदौर में लगातार 124 घंटे गूंजेगा गीत-संगीत (ETV BHARAT) नवोदित गायकों को मिला सबसे बेहतर मंच
कई नवोदित एवं बाथरूम सिंगर यह समझते हैं कि वह अच्छा गाते हैं तो उनके लिए संस्था भरपूर अवसर दे रही है. आयोजन में ऐसे लोग भी जुड़ रहे हैं, जो किसी न किसी म्यूजिक कंपनी अथवा बॉलीवुड में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गायन और संगीत आदि से जुड़े हैं. संस्था के प्रमुख दीपक पाठकबताते हैं "10 साल पहले छोटे से प्रयास के जरिए गायन का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन एक साथ 124 घंटे तक 500 कलाकारों द्वारा गायन जैसा कार्यक्रम प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहा है."
मंच पर प्रस्तुति देने वालों का सम्मान भी होगा
आयोजकों ने मौके पर म्यूजिकल टीम भी तैयार कर रखी है. ये टीम 8-8 घंटे तक वाद्य यंत्र पर संगत देगी. इनकी 8 घंटे की शिफ्ट तय की गई है. बाहर से आने वाले नवोदित गायकों के लिए आयोजकों द्वारा रुकने और खाने की व्यवस्था भी की गई है. वहीं शहर के अभिनव कला समाज में आयोजित हो रहे इस अनूठे कार्यक्रम में उन लोगों की भागीदारी सबसे ज्यादा है, जो शहर के अलग-अलग मंचों से जुड़कर प्रस्तुति देते हैं. इस बार उन्हें प्रदेश के तमाम गायकों के साथ मुकाबला करने का अवसर भी मिलेगा. आयोजक नवोदित गायकों की परफॉर्मेंस पर सम्मानित भी कर रहे हैं.