मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मोदी की जीत पर लगेगा जैकपॉट, मिलेगा ऐसा नोट हो जाएंगे दीवाने - Modi Photo On 2000 Rs Silver Note - MODI PHOTO ON 2000 RS SILVER NOTE

जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है. चर्चाओं का बाजार भी गर्म होता जा रहा है. पहले तो फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं अब एमपी के इंदौर में एक व्यापारी ने अनोखी प्रतियोगिता आयोजित कराई है. जिसमें जीत का आंकड़ा सही बताने वाले को मोदी के फोटो वाला चांदी का 2000 का नोट मिलेगा.

MODI PHOTO ON 2000 RS SILVER NOTE
पीएम मोदी की फोटो वाला चांदी का 2000 का नोट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 8:21 PM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव में भले इस बार इंदौर सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में नहीं हो, लेकिन अब यहां जीत के आंकड़े को लेकर ही तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. फिलहाल यहां जीत का आंकड़ा सही बताने पर एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें जीतने वाले 51 प्रतियोगियों को मोदी के फोटो वाला चांदी का 2000 का नोट इनाम में मिलेगा. शहर के सर्राफा व्यापारी निर्मल वर्मा घुंघरू ने इसके लिए बाकायदा 51 चांदी के नोट तैयार कराए हैंं. जिसमें महात्मा गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो लगाया गया है.

पीएम मोदी की फोटो वाला चांदी का 2000 का नोट (ETV Bharat)

2000 के नोट में पीएम मोदी का फोटो

दरअसल, इंदौर के सर्राफा व्यापारी निर्मल वर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास प्रशंसकों में से हैं. जो मोदी की चांदी की मूर्तियों के अलावा उनके तरह-तरह के प्रतीक बना चुके हैं. इस बार उन्होंने ₹2000 का ऐसा नोट तैयार किया है. जिसमें महात्मा गांधी के फोटो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो है. इस तरह के 51 नोट जीत के दिन वितरित करने के लिए उन्होंने एक प्रतियोगिता आयोजित की है. प्रतियोगिता में जीत के आंकड़े को सही बताने वाले प्रतियोगियों को जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी से पुरस्कृत कराएंगे.

जीत का आंकड़ा बताने वाली प्रतियोगिता का 3 जून तक रजिस्ट्रेशन

फिलहाल प्रतियोगिता के लिए अब तक सैकड़ों रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं. ये रजिस्ट्रेशन 3 जून तक यानि मतगणना के 1 दिन पहले तक जारी रहेंगे. सर्राफा व्यापारी निर्मल वर्मा के मुताबिक 'उनकी इस प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे. इधर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी का कहना है कि प्रतियोगिता में 9 लाख से 13 लाख मतों से विजय होने के 5 आंकड़े दिए गए हैं. जिसमें से एक संख्या बताना है. यह संख्या निर्मल वर्मा द्वारा बाकायदा नाम और मोबाइल नंबर के साथ अपने रजिस्टर में रिकॉर्ड भी की जा रही है.

यहां पढ़ें...

फलोदी सट्टा बाजार भविष्यवाणी में मध्य प्रदेश की 5 सीटों पर उलटफेर, 24 सीटों पर कांग्रेस बीजेपी में ठनी, देखें डिटेल

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद, बड़े उलटफेर के मिल रहे संकेत

शंकर लालवानी खोलेंगे लकी ड्रा

उनका कहना है कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और युवाओं को प्रतियोगिता से माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की प्रेरणा को लेकर यह अनोखी प्रतियोगिता की है. वहीं प्रतियोगिता आयोजित करने वाले सर्राफा व्यापारी का कहना है कि '4 जून को भाजपा प्रत्याशी व सांसद शंकर लालवानी लकी ड्रॉ खोलेंगे और अपने हाथों से जीतने वाले 51 प्रतिभागियों को पुरस्कार देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details