इंदौर: खजराना गणेश मंदिर में गुरुवार को कुछ लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर एक बार हिंदू धर्म अपना लिया. तकरीबन 18 लोगों ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर विधि विधान से हिंदू धर्म में वापसी की है. इसमें 14 लोग मुस्लिम समाज के हैं. मंदिर में विधि विधान से उनका शुद्धिकरण कराया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता उपस्थित थे.
18 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म
घर वापसी को लेकर पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के नेता को एक धमकी भरा खत मिला था इस पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. इस बीच एक बार फिर 18 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है. बता दे जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उनमें दो मंदसौर के रहने वाले हैं तो कुछ इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
साजिया अब सपना तो अदनान बने आरव
जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उनमें साजिया हाशमी अब सपना हो गई, तो वहीं अलफिजा अब आलिया बन गई. इसी तरह से अमरीन अब अमृता हो गई तो वहीं आरजू अब अलीना बन गई. अदनान शाह अब आरव हो गए इसी तरह से तरन्नुम से तमन्ना बन गई. मुमताज मीना हो गई तो मुबारक अब मुकेश हो गए ,कबीर से सावन हो गए सोफिया से भूमिका हो गई तो वहीं अंबल मसीही से भारत हो गए. इसी तरह से आयाना प्रसन्न हो गई तो वहीं अफसाना आरती हो गई वहीं मारिया से एक महिला अशिरता हो गई इस तरह से 18 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है.