ETV Bharat / bharat

खरगोन में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 4 लोगों की मौत - KHARGONE ROAD ACCIDENT

खरगोन में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी. हादसे में 3 महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर हुई मौत.

KHARGONE ROAD ACCIDENT
खरगोन में बस पलटने से चार की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 7:23 PM IST

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 18 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण था कि लोग बस के नीचे दब गए. जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर मृतकों को निकाला गया. हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, घटना खरगोन जिले के सेगांव थाना क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे की है. शनिवार को बस खरगोन से यात्रियों को लेकर अलीराजपुर जा रही थी. बस में 25 से 30 यात्री सवार थे, बस तेज रफ्तार में थी. दोपहर करीब 1 बजे जिरातपुरा फाटे के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.

BUS OVERTURNED SEGAON TEHSIL
खरगोन में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी (ETV Bharat)

मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार
हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. सूचना पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सेगांव अस्पताल पहुंचाया. वहीं गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. एएसपी मनोहर सिंह बारिया भी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया. पुलिस ने कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

KHARGONE ROAD ACCIDENT
घटना स्थल पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

बस में सवार यात्री नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि, ''बस रोज की तरह खंडवा से आलीराजपुर के लिए रवाना हुई थी. इसमें दमोह जिले के यात्री नर्मदा परिक्रमा पर जाने के लिए सवार हुए थे. बस में बुरहानपुर, महाराष्ट्र और खरगोन के अलग-अलग स्थानों के यात्री सवार थे. सभी यात्री आलीराजपुर तक जाने वाले थे. वहां से उन्हें पैदल नर्मदा परिक्रमा करते हुए गुजरात पहुंचना था. बस जिरातपुरा फाटे पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने की वजह से खाई में पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में आरती और बालक वेदांत शामिल है. वहीं दो अन्य महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है.''

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 18 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण था कि लोग बस के नीचे दब गए. जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर मृतकों को निकाला गया. हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, घटना खरगोन जिले के सेगांव थाना क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे की है. शनिवार को बस खरगोन से यात्रियों को लेकर अलीराजपुर जा रही थी. बस में 25 से 30 यात्री सवार थे, बस तेज रफ्तार में थी. दोपहर करीब 1 बजे जिरातपुरा फाटे के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.

BUS OVERTURNED SEGAON TEHSIL
खरगोन में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी (ETV Bharat)

मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार
हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. सूचना पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सेगांव अस्पताल पहुंचाया. वहीं गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. एएसपी मनोहर सिंह बारिया भी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया. पुलिस ने कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

KHARGONE ROAD ACCIDENT
घटना स्थल पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

बस में सवार यात्री नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि, ''बस रोज की तरह खंडवा से आलीराजपुर के लिए रवाना हुई थी. इसमें दमोह जिले के यात्री नर्मदा परिक्रमा पर जाने के लिए सवार हुए थे. बस में बुरहानपुर, महाराष्ट्र और खरगोन के अलग-अलग स्थानों के यात्री सवार थे. सभी यात्री आलीराजपुर तक जाने वाले थे. वहां से उन्हें पैदल नर्मदा परिक्रमा करते हुए गुजरात पहुंचना था. बस जिरातपुरा फाटे पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने की वजह से खाई में पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में आरती और बालक वेदांत शामिल है. वहीं दो अन्य महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है.''

Last Updated : Nov 30, 2024, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.