खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत की खबर है. जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण था कि लोग बस के नीचे दब गए. जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर मृतकों को निकाला गया. हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, घटना खरगोन जिले के सेगांव थाना क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे की है. शनिवार को बस खरगोन से यात्रियों को लेकर अलीराजपुर जा रही थी. बस तेज रफ्तार में थी. दोपहर करीब 1 बजे जिरातपुरा फाटे के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार
हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. सूचना पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं, एएसपी मनोहर सिंह बारिया भी मौके के लिये रवाना हो गए हैं.
- रतलाम में रफ्तार बनी 'काल', बाइकों को कुचलता चला गया बेकाबू ट्रक, छीन लीं दो की सांसें
- मौत को मिला बहाना, गाड़ी खराब हुई तो हाईवे किनारे खड़े हुए, तभी आकर पलटा सरिया भरा ट्रक
- सीधी के बढ़ौरा गांव के पास ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ा
(खबर अपडेट हो रही है)