उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

18 यात्रियों को लिए बिना रवाना हो गई इंडिगो की फ्लाइट, लखनऊ एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा - Lucknow airport commotion

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर देहरादून से बनारस जा रहे लगभग 18 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

18 यात्रियों को लिए बिना रवाना हो गई इंडिगो की फ्लाइट
18 यात्रियों को लिए बिना रवाना हो गई इंडिगो की फ्लाइट (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:29 PM IST

18 यात्रियों को लिए बिना रवाना हो गई इंडिगो की फ्लाइट (video credit etv bharat)

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर देहरादून से बनारस जा रहे लगभग 18 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. बाद में इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने यात्रियों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया. हालांकि यात्रियों की नाराजगी दूर नहीं हुई. इंडिगो कर्मचारियों ने अधिकारियों से बात कर मामला सुलझाने का भरोसा दिया लेकिन यात्री एयरपोर्ट पर ही मौजूद रहे. वहीं, यात्रियों की नाराजगी का एक वीडियो भी सामने आया है.

बताते हैं कि मंगलवार को देहरादून से लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E 518 अपने निर्धारित समय 17. 20 के बजाय 18:15 पर पहुंची. वहीं वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6E7741 अपने निर्धारित समय 18.40 पर लखनऊ एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गई. देहरादून से लखनऊ पहुंचे कुछ यात्रियों को इंडिगो के ही कनेक्टिंग विमान से वाराणसी तक की यात्रा करनी थी.

देहरादून से लखनऊ पहुंची फ्लाइट लेट होने के कारण यात्रियों की वाराणसी जाने वाली फ्लाइट छूट गई. वहीं यात्रियों को जब इस बात की जानकारी हुई कि उनकी फ्लाइट चली गई है तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा होते देख इंडिगो कर्मचारियों ने यात्रियों को समझाने-बुझाने के बाद लंच पैकेट दिया. साथ ही अधिकारियों से बात कर मामले को सुलझाने की बात कही. हालांकि यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर ही मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :लखनऊ एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-3 से उड़ानें शुरू, इन देशों के लिए मिलेगी फ्लाइट - Lucknow Airport

ABOUT THE AUTHOR

...view details