मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

तूफानी रफ्तार से दौड़ी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, पहले रन में मध्य प्रदेश से यूपी तक उड़ाई धूल - INDIAS FIRST SLEEPER VANDE BHARAT

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन ने झांसी रेल मंडल अंतर्गत खजुराहो और महोबा रेल सेक्शन के बीच फील्ड ट्रायल रन पूरा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 8:52 AM IST

First sleeper vande bharat: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ने पटरियों पर दौड़ लगा ही दी. देश की मोस्ट अवेटेड ट्रेन ने शनिवार और रविवार दो दिनों तक मध्यप्रदेश के खजुराहो और उत्तर प्रदेश के महोबा रेल सेक्शन पर सफर किया. देश की इस पहली स्लीपर वंदे भारत ने यह यात्रा एसआरडीओ के फील्ड ट्रायल रन के तौर पर पूरी की.

ट्रायल रन के दौरान ट्रेन पर वजन लोड करके दौड़ाया गया (Etv Bharat)

स्लीपर वंदेभारत के पहले प्रोटोटाइप को दौड़ाया

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, '' शुक्रवार को स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला रैक महोबा पहुंचा था, जहां शनिवार को इस ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप का पहला फील्ड ट्रायल महोबा और खजुराहो रेल सेक्शन के बीच किया गया. इसके बाद रविवार को एक बार फिर ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया."

खजुराहो और महोबा रेल सेक्शन पर पूरा हुआ ट्रायल फील्ड रन (Etv Bharat)

160-200 किमी/घंटे की रफ्तार

ट्रायल के दौरान एसआरडीओ के साथ-साथ रेलवे और आईसीएफ चेन्नई की टेक्निकल टीम भी मौजूद थी, जिनके द्वारा ट्रायल के दौरान स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस की स्पीड से लेकर सभी यंत्रों के तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान कवच सुरक्षा प्रणाली का भी डेमन्स्ट्रेशन हुआ. वहीं स्लीपर वंदेभारत शनिवार के ट्रायल में 115 और रविवार के ट्रायल में 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर दौड़ी. माना जा रहा है कि स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ सकती है.

रफ्तार के साथ सुकून का डबल डोज (Etv Bharat)

रेलवे तैयार कर रहा 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

बता दें कि, रेलवे द्वारा वर्तमान में 10 वंदेभारत स्लीपर ट्रेनों का प्रोडक्शन कार्य जारी है. और रेल विभाग का प्लान आने वाले समय में 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारत में लॉन्च करने का है. ये ट्रेन लंबी और मध्यम दूरी वाले रूट्स पर संचालित होंगी जो यात्रियों को आराम दायक सफर का अनुभव कराएंगी. मध्यप्रदेश के कई प्रमुख रेल रूट्स पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च की जाने वाली हैं.
यह भी देखें-

Last Updated : Dec 24, 2024, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details