नई दिल्ली:भारतीय सेना ने प्रचंड हेलीकॉप्टर का हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में फायरिंग की सफल टेस्टिंग की है. सेना ने इसे 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के लिए एक ऐतिहासिल उपलब्धि माना है. बता दें कि प्रचंड हेलीकॉप्टर का निर्माण भारत में ही किया गया है.
इस संबंध में भारतीय सेना ने कहा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए सेना के प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ने हाई एल्टिट्यूड पर सफलतापूर्वक फायरिंग की. यह उपलब्धि मेक इन इंडिया की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की भावना को उजागर करती है, जो युद्ध की तत्परता में एक नए युग की शुरुआत करती है.
प्रचंड हेलीकॉप्टर की खासियत
प्रचंड एक लाइक फाइटर हेलीकॉप्टर है. यह पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर बड़ी मात्रा हथियारों और ईंधन लेकर उड़ान भर सकता है. इतना ही नहीं इसे दुश्मन के रडार से बचाने के लिए डिजाइन भी किया गया है.