दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में दिखी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, सेना ने प्रचंड हेलीकॉप्टर से की सफलतापूर्वक फायरिंग - INDIAN ARMY

भारतीय सेना ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ने हाई एल्टिट्यूड पर सफलतापूर्वक फायरिंग की.

प्रचंड हेलीकॉप्टर
प्रचंड हेलीकॉप्टर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 5:38 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय सेना ने प्रचंड हेलीकॉप्टर का हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में फायरिंग की सफल टेस्टिंग की है. सेना ने इसे 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के लिए एक ऐतिहासिल उपलब्धि माना है. बता दें कि प्रचंड हेलीकॉप्टर का निर्माण भारत में ही किया गया है.

इस संबंध में भारतीय सेना ने कहा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए सेना के प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ने हाई एल्टिट्यूड पर सफलतापूर्वक फायरिंग की. यह उपलब्धि मेक इन इंडिया की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की भावना को उजागर करती है, जो युद्ध की तत्परता में एक नए युग की शुरुआत करती है.

प्रचंड हेलीकॉप्टर की खासियत
प्रचंड एक लाइक फाइटर हेलीकॉप्टर है. यह पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर बड़ी मात्रा हथियारों और ईंधन लेकर उड़ान भर सकता है. इतना ही नहीं इसे दुश्मन के रडार से बचाने के लिए डिजाइन भी किया गया है.

प्रचंड ने दिन और रात दोनों समय 70 मिमी रॉकेट और 20 मिमी बुर्ज गन से फायरिंग भी कर सकता है. यह रेगिस्तान की भीषण गर्मी वाले इलाकों के साथ-साथ बेहद ठंडे ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी कुशलतापूर्वक काम कर सकता है.

बता दें कि साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान इस तरह के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस की गई थी, ताकि भारतीय सीमा से दुश्मन देशों पर सटीक हमले किए जा सकें.

यह भी पढ़ें- ओडिशा हिरासत मारपीट मामले के बाद सेना ने उठाया बड़ा कदम, सैनिकों के लिए शुरू की हेल्पलाइन सर्विस

ABOUT THE AUTHOR

...view details