राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जैसलमेर के आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य, सूर्यकिरण ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - Surya Kiran Aerobatic Show - SURYA KIRAN AEROBATIC SHOW

भारतीय वायुसेना ने जैसलमेर में सूर्य किरण एयरोबेटिक शो का प्रदर्शन किया. इस दौरान सूर्यकिरण की टीम ने आसमान में कई ऐसे हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

सूर्यकिरण एरोबेटिक शो
सूर्यकिरण एरोबेटिक शो (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 8:08 PM IST

सूर्यकिरण ने दिखाए हैरतअंगेज करतब (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर : भारतीय वायुसेना ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में 'सूर्य किरण' एयरोबेटिक शो का प्रदर्शन किया. इस दौरान जैसलमेर का आसमान सर्यूकिरण विमानों की तेज गड़गड़हाट और रंगो से रंग गया. भारतीय वायु जागरूकता कार्यक्रम के तहत 'सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने जौसलमेर के डेडानसर मैदान में एयरोबेटिक शो का आयोजन किया.

फ्लाइंग लेफ्टिनेंट कमल सांधु ने बताया कि इस एयर शो में सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस दौरान वायु वीरों के साहसिक प्रदर्शन को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे. सूर्यकिरण के 9 हॉक्स विमानों ने वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी. शाम 4:30 बजे के बाद शुरू हुए इस कार्यक्रम में शहरवासी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. लाल रंग के हॉक्स विमानों को देखकर लोगों ने तालियां बजाईं. तीन-तीन के सेट में एक के बाद एक उड़ान भरते हुए इन विमानों ने आसमान में तिरंगा बनाया. सूर्यकिरण के विमानों ने यूथ को डेडिकेट करते हुए 'A' फॉर्मेशन बनाई. सूर्यकिरण की एयरोबैटिक टीम ने पहली बार जैसलमेर के डेडानसर मैदान के ऊपर ये प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें-बीकानेर में भारतीय वायुसेना का एयर शो, जांबाजों ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज करतब

हैरतअंगेज करतब दिखाए : शो के दैरान विंग कमांडर राजेश की टीम के 2 हॉक्स 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए और इसी स्पीड से आए 2 अन्य हॉक्स ने आमने-सामने होकर एक-दूसरे को क्रॉस किया. ऐसे कई हैरतअंगेज करतब सूर्यकिरण की टीम ने दिखाए. अंत में सभी हॉक्स विमानों ने तरंग शक्ति में हिस्सा लेने वालों जाबांजों को एरियल सैल्यूट करते हुए तिरंगा बनाया. सूर्यकिरण के कारनामें देखकर तालियों की गड़गड़हाट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. सभी ने एयरफोर्स की हौसला अफजाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details