जैसलमेर : भारतीय वायुसेना ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में 'सूर्य किरण' एयरोबेटिक शो का प्रदर्शन किया. इस दौरान जैसलमेर का आसमान सर्यूकिरण विमानों की तेज गड़गड़हाट और रंगो से रंग गया. भारतीय वायु जागरूकता कार्यक्रम के तहत 'सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने जौसलमेर के डेडानसर मैदान में एयरोबेटिक शो का आयोजन किया.
फ्लाइंग लेफ्टिनेंट कमल सांधु ने बताया कि इस एयर शो में सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस दौरान वायु वीरों के साहसिक प्रदर्शन को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे. सूर्यकिरण के 9 हॉक्स विमानों ने वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी. शाम 4:30 बजे के बाद शुरू हुए इस कार्यक्रम में शहरवासी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. लाल रंग के हॉक्स विमानों को देखकर लोगों ने तालियां बजाईं. तीन-तीन के सेट में एक के बाद एक उड़ान भरते हुए इन विमानों ने आसमान में तिरंगा बनाया. सूर्यकिरण के विमानों ने यूथ को डेडिकेट करते हुए 'A' फॉर्मेशन बनाई. सूर्यकिरण की एयरोबैटिक टीम ने पहली बार जैसलमेर के डेडानसर मैदान के ऊपर ये प्रदर्शन किया.