दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: नशे में धुत पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, शव के साथ बिताए तीन दिन - Husband kills wife

Man kills wife in Bhubaneshwar: पति ने नशे में धुत पत्नी की लकड़ी के तख्ते से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को तीन दिन तक एक कमरे में रखा.

husband kills wife
पति ने की पत्नी की हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 10:43 AM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भुवनेश्वर के मैत्री विहार पुलिस स्टेशन के तहत सालिया साही के तारिणी नगर में एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की लकड़ी के तख्ते से पीट-पीटकर हत्या कर दी और वह शव के साथ तीन दिनों तक रहा. घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आई. मृतका की पहचान रीना जेना के रूप में हुई है.

बता दें, आरोपी गोलख जेना अपनी पत्नी रीना जेना के साथ तारिणी नगर में किराये पर रहता है. उनके तीन बेटे हैं. पति-पत्नी दोनों दिहाड़ी-मजदूरी करते जीवन यापन करते हैं और दोनों पति-पत्नी शराब का सेवन भी करते हैं. जिस दिन पत्नी की मौत हुई उस दिन दोनों ने जमकर शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. इससे नाराज होकर पति ने अपना आपा खो दिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर के एक कमरे में रख दिया.

तीन दिनों तक आरोपी ने शव के साथ बिताए. जब शव की दुर्गंध बाहर फैलने लगी तो पड़ोसियों को शक हुआ. इन लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की जांच-पड़ताल में आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली.

पड़ोसियों के अनुसार पति-पत्नी दोनों शराब पीते थे और दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे. दोनों साथ काम पर जाते थे और घर लौट आते थे. हालांकि, हत्या वाले दिन उसकी पत्नी बेहद नशे में थी.

यह भी पढे़ं-Odisha News: पति ने की पत्नी की हत्या, टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details