भुवनेश्वर:ओडिशा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भुवनेश्वर के मैत्री विहार पुलिस स्टेशन के तहत सालिया साही के तारिणी नगर में एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की लकड़ी के तख्ते से पीट-पीटकर हत्या कर दी और वह शव के साथ तीन दिनों तक रहा. घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आई. मृतका की पहचान रीना जेना के रूप में हुई है.
बता दें, आरोपी गोलख जेना अपनी पत्नी रीना जेना के साथ तारिणी नगर में किराये पर रहता है. उनके तीन बेटे हैं. पति-पत्नी दोनों दिहाड़ी-मजदूरी करते जीवन यापन करते हैं और दोनों पति-पत्नी शराब का सेवन भी करते हैं. जिस दिन पत्नी की मौत हुई उस दिन दोनों ने जमकर शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. इससे नाराज होकर पति ने अपना आपा खो दिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर के एक कमरे में रख दिया.