नालंदा: पति का पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पत्नी को इसका पता चल गया. पत्नी अपने पति के नाजायज संबंध का विरोध कर रही थी. यह बात पति को नागवार गुजरी और उसने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली. हैवान पति और उसकी प्रेमिका ने नवविवाहिता की हत्याकर दी. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
प्रेमिका के सहयोग से पत्नी की हत्या: हैवान पति ने पहले तो नवविवाहिता की प्रेमिका के सहयोग हत्या की. फिर उसके शव के टुकड़े किए. उसके बाद नदी किनारे पेट्रोल से जलाकर शव को दफना दिया. हैवान ने पुलिस से बचने के लिए थाने में पत्नी के फरार होने का 4 जून को आवेदन भी दिया था.
शव के किए टुकड़े:सोमवार को लड़की के परिवार वालों ने एक हफ्ते से लापता बेटी की खोजबीन का पुलिस पर दबाव बनाया. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लिया और थाना लाई. थाने में पति से पुलिस ने सख्ती से पूछताक्ष की तो आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पति ने कबूला अपना जुर्म: पत्नी की हत्या कर शव को दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव से गुजरने वाली गोइठवा नदी के किनारे बालू में दफना दिया गया था. पुलिस आरोपी को अपने साथ मौका-ए-वारदात पर ले गई. उसके बाद पति की निशानदेही पर नदी किनारे के उस स्थान पर खुदाई की गई,जहां शव दफनाया गया था.
पेट्रोल डालकर शव को जलाया फिर दफनाया: बालू में दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया. शव कई टुकड़ों में था. वहीं सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने के बाद नमक डालकर उसके दफना दिया गया था. पुलिस ने महिला के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.