बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सऊदी में रह रहे पति ने WhatsApp पर दिया तीन तलाक, बोली पत्नी- 'पिता से पैसे नहीं मांगने पर करता था मारपीट'

Muzaffarpur Triple Talaq: बिहार के मुजफ्फरपुर से व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने 2023 में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.कार्ट से आरोपी पति पर वारंट निर्गत हुआ जिसके बाद सोमवार को वह मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचा था. महिला ने पति को पकड़ कर पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची और पति फरार हो गया. अब महिला ने सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

सऊदी में रह रहे पति ने WhatsApp पर दिया तीन तलाक, बोली पत्नी- 'पिता से पैसे मांगने का बनाता था दबाव'
सऊदी में रह रहे पति ने WhatsApp पर दिया तीन तलाक, बोली पत्नी- 'पिता से पैसे मांगने का बनाता था दबाव'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 3:41 PM IST

मुजफ्फरपुर: भले ही देश में तीन तलाक पर सरकार के निर्देश के बाद बैन लगा दिया गया हो लेकिन आज भी व्हाट्सएप और फोन पर तीन तलाक देने की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी तरह का एक और मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शादी के दो साल बाद शोहर ने अपनी बेगम को व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया है.

WhatsApp पर तीन तलाक:शादी के दो वर्ष बाद सऊदी अरब में रहते हुए व्हाट्सएप पर युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर निकाह के बंधन को तोड़ दिया है. जिसके बाद पीड़ित पत्नी ने भी अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

6 दिसंबर 2018 को हुई थी दोनों की शादी:पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वहीं 6 दिसंबर 2018 को औराई थाना क्षेत्र के महेशी स्थान के रहने वाले युवक से उसका निकाह हुआ था. कुछ दिनो तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. इसी बीच दोनों को एक पुत्र रत्न की प्राप्ती हुई, जिसके बाद पति काम के लिए हैदराबाद चले गए.

"हैदराबाद से ही काम करने पति सऊदी अरब चला गया और अब वहीं से व्हाट्सएप पर तीन तलाक बोल कर निकाह तोड़ दिया है. मैं अपने बच्चे को लेकर कहा जाऊं."- पीड़िता

2023 में महिला थाने में दर्ज कराया था प्राथमिकी: एक तरफ जहां पति ने अपने पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक बोल कर निकाह तोड़ दिया तो पीड़ित महिला ने मुजफ्फरपुर के महिला थाना में अपने पति के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं मामले में पीड़ित महिला के द्वारा जो आवेदन दिया गया उसमे कहा गया है कि उसकी शादी 6 दिसंबर 2018 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति अक्सर मारपीट करते थे.

मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचा था पति: पीड़िता ने आवेदन में बताया कि पति अक्सर अपने पिता से पैसे मांग कर लाने का दवाब देता था. वहीं पैसा नहीं मांग कर लाने पर पीड़ित महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट करता था. परिजन से पैसा मांग कर नहीं लाई तो पति मुझे छोड़कर कमाने के नाम पर पहले हैदराबाद गया और फिर वहां से सऊदी अरब चला गया. इसी बीच कार्ट से आरोपी पति पर वारंट निर्गत हुआ जिसके बाद सोमवार को वह मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर पहुंचा था.

पीड़ित महिला ने अपने पति को पकड़ पुलिस को किया फोन: वहीं कोर्ट द्वारा वारंट जारी होने के बाद आरोपी पति सऊदी अरब से मुजफ्फरपुर आया, जहां वह कल पीड़ित महिला को कोर्ट परिसर में नजर आ गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति को पकड़ महिला थाना को फोन किया और बताया कि वह अपने आरोपी पति को पकड़ कर रखी हुई है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद ही पुलिस उक्त स्थल पर नहीं पहुंची.

समय पर नहीं पहुंची पुलिस, पति फरार: इसी बीच आरोपी पति वहां से अपनी पत्नी को चकमा देकर एक बार फिर से फरार हो गया, जिसके बाद महिला रोती बिलखती हुई मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के पास पहुंची और अपने और अपने बच्चे के साथ हो रहे अत्याचार से अवगत कराया. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज महिला ने अब मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंःबीवी ने शौहर की दूसरी शादी का किया विरोध तो फोन पर बोल दिया- 'तलाक.. तलाक.. तलाक'

ABOUT THE AUTHOR

...view details