बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में पति-पत्नी ने एक दूसरे की ले ली जान, जानें ऐसा क्या हुआ कि दांपत्य जीवन का हुआ दर्दनाक अंत - husband and wife killed each other - HUSBAND AND WIFE KILLED EACH OTHER

HUSBAND AND WIFE KILLED EACH OTHER: बिहार के सीतामढ़ी से एक अजीबोगरीब और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पति-पत्नी ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए एक दूसरे की हत्या कर दी. जानें आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक बार के लिए भी अपने दो मासूम बच्चों के बारे में सोचा तक नहीं.

बिहार में पति-पत्नी का दर्दनाक अंत
बिहार में पति-पत्नी का दर्दनाक अंत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:26 PM IST

सीतामढ़ी:शादी के वक्त सात फेरे लेकर सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति पत्नी ने एक दूसरे का कत्ल कर दिया है. मामला सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत का है, जहां शुक्रवार को पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए पति और पत्नी ने एक दूसरे का हत्या कर दी.

पति-पत्नी का दर्दनाक अंत: स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ.

ऐसे ले ली एक दूसरे की जान: इसी क्रम में पहले पति ने तेज हथियार से अपनी पत्नी चंद्रकला देवि की गर्दन पर वार कर दिया. फिर पत्नी ने अपने पति मैनेजर रॉय के पेट में तेज चाकू घुसेड़ दिया. उसके बाद पति का आंत बाहर निकल गया. पत्नि की मौत पहले ही घटनास्थल पर हो गई थी.

"बेटी को दो बच्चे हैं. पहले से दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. पंचायती भी हो चुका था. बेटी की मौत की सूचना किसी व्यक्ति ने दी जिसने उसका शव पड़ा देखा था."-मृतक महिला की मां

पंचायत में भी पहुंच चुका था मामला: वहीं पति की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. दोनों के बीच के झगड़े को शांत करने के लिए पंचायत भी बुलाई जा चुकी थी लेकिन कोई हल नहीं निकला. चंद्रकला देवी मुजफ्फरपुर जिला के गाय घाट थाना क्षेत्र के रदौर गांव की रहने वाली बतायी जाती है. पुलिस ने महिला के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं पति के डेड बॉडी के आने का इंतजार किया जा रहा है.

"पति पत्नी में विवाद था. प्रथम दृष्टया दोनों के बीच विवाद ही घटना के पीछे का कारण लग रहा है. पति की मौत की भी सूचना है लेकिन स्टाफ को कंफर्म करने के लिए मौके पर भेजा गया है."- पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ेंः

पत्नी का हाथ काटा, भगवान शंकर को चढ़ाया खून, फिर दोस्त के नाम लिखा सुसाइड नोट और दे दी जान - Suicide In Patna

प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details