मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर डीआरआई ने इंसानी बाल की बड़ी खेप बरामद की है. DRI ने चीन ले जाए जा रहे इंसानी बाल, इंडो नेपाल बॉर्डर से जब्त किया है. डीआरआई ने यह कार्रवाई उस वक्त की जब ट्रक, मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर को पार कर रहा था.
नेपाल बॉर्डर से इंसानों के बाल जब्त: ट्रक के तहखाने में 1680 किलो इंसानी बाल को छिपाकर रखा गया था, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार से कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों से डीआरआई की टीम पूछताछ की जा रही है.
मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर से इंसानी बाल बरामद :सूत्रों की मानें तो गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल नंबर के एक ट्रक पर तस्करी करके मानव बाल की खेप मधुबनी बॉर्डर से नेपाल ले जाया जा रहा है. इसी आधार पर डीआरआई ने मधवापुर में नाकेबंदी करके ट्रक को पकड़ा और बोरा में पैक 1680 किलो मानव बाल बरामद किया.
3 तस्कर गिरफ्तार:डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि"बंगाल और बिहार के तीन तस्करों के नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल ले जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर ट्रक को जब्त किया गया है."
"ट्रक के तहखाने में 1680 किलो बाल छुपाकर रखा गया था. तलाशी के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. पकड़े गए तस्करों में मुर्शिदाबाद का अताउर रहमान और अब्दुल अजीम शेख हैं. दोनों की निशानदेही पर बिहार के भी एक तस्कर को पकड़ा गया है."-डीआरआई अधिकारी
'पहली बार DRI ने जब्त किया इंसानी बाल': साथ ही टीम के सदस्यों का कहना है कि ''पहली बार मुजफ्फरपुर डीआरआई ने इंसानों के बाल जब्त किए हैं. मधुबनी बॉर्डर में सक्रिय तस्करों का गैंग काफी मजबूत और सक्रिय है. वे लोग कई बार एसएसबी पर हमला भी कर चुके हैं.''