नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. इसी बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 5 फरवरी को वोटिंग के दिन मशीनों के जरिए 10 फीसदी वोटों में गड़बड़ी कर सकती है. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि अगर पार्टी को 15 फीसदी की बढ़त मिलती है, तो वे संभावित मशीन छेड़छाड़ के बावजूद 5 फीसदी से जीत चुनाव सकते हैं.
केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहूंगा कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि वे (भाजपा) मशीनों के जरिए 10 फीसदी वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं. इतनी बड़ी संख्या में वोट करें कि हर वोट झाड़ू (आप) को जाए। इसलिए अगर हमें 15 फीसदी की बढ़त मिलती है, तो हम 5 फीसदी से जीतेंगे. हमें हर जगह 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दें. मशीनों से निपटने का यही एक तरीका है कि आप बड़ी संख्या में वोट करें."
केजरीवाल ने की वेबसाइट विकसित:अरविंद केजरीवाल ने कहा; ''महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों से सबक लेते हुए, मशीनों से छेड़छाड़ न हो सके, इसके लिए हमने एक वेबसाइट विकसित की है. हमने फैसला किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर मतदान केंद्र की 6 जानकारियां अपलोड करेंगे, ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न हो सके. अगर मतगणना के दिन कोई गड़बड़ी होती है, तो आप संख्याओं का मिलान कर सकते हैं."