दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

100 रुपये की ट्रेन टिकट पर कितनी छूट देता है रेलवे और यात्रियों को कितना करना होता है भुगतान? जानें - INDIAN RAILWAYS

हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे सभी यात्री श्रेणियों में 56,993 करोड़ रुपये की वार्षिक सब्सिडी प्रदान करता है.

100 रुपये की ट्रेन टिकट पर कितनी छूट देता है रेलवे
100 रुपये की ट्रेन टिकट पर कितनी छूट देता है रेलवे (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2024, 9:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे का शुमार दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में होता है.भारतीय रेलवे हर रोज लाखों यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाता है. ज्यादातर यात्री ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है रेलवे यात्रियों के न सिर्फ आरामदायक यात्रा प्रदान करता है, बल्कि यह किफायती भी होती है.

लेकिन आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट की कीमतों पर सब्सिडी देता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे सभी यात्री श्रेणियों में 56,993 करोड़ रुपये की वार्षिक सब्सिडी प्रदान करता है.

100 रुपये की टिकट पर कितना पेमेंट करते हैं यात्री?
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रत्येक टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट प्रदान करता है.लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्री 100 रुपये की टिकट के लिए केवल 54 रुपये का भुगतान करते हैं. प्रश्नकाल सत्र में वैष्णव ने जोर देकर कहा कि वार्षिक रेलवे सब्सिडी सभी श्रेणियों के यात्रियों को दी जाती है.

रैपिड ट्रेन सेवाओं के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्री ने भुज और अहमदाबाद को जोड़ने वाली नमो भारत रैपिड रेल (जिसे वंदे मेट्रो भी कहा जाता है) की सफल शुरुआत पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया ति रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि नमो भारत रैपिड रेल सेवा ने अंतर-शहर यात्रा को बेहतर बनाया है, जिससे भुज और अहमदाबाद के बीच 359 किलोमीटर की यात्रा 5 घंटे और 45 मिनट में पूरी होती है. इसमें रास्ते में कई स्टॉप भी आते हैं.

एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में संशोधन
हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में संशोधन किया है. 1 नवंबर, 2024 से एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग विंडो को 120-दिन की अवधि के स्थान पर यात्रा तिथि से 60 दिन पहले तक घटा दिया गया है.

एडवांस रिजर्वेशन अवधि को 120 से घटाकर 60 दिन करने का उद्देश्य महीनों पहले बुक की गई ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना है. इस एजडस्टमेंट का उद्देश्य समग्र आरक्षण प्रक्रिया को बेहतर बनाना है.

यह भी पढ़ें- कैसे बुक करें तत्काल टिकट और क्या है बुकिंग करने का सही समय? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details