चमोली (उत्तराखंड):विशेष समुदाय के युवक द्वारा बीते दिन नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद थराली में हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश है. विरोध में हिंदू संगठनों ने मार्केट बंद कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्केट में फ्लैग मार्च निकाला. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा. बता दें कि, पुलिस ने बुधवार 9 अक्टूबर को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सैलून चलाने वाले युवक ने किया दुषकर्म:चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि थराली थाने को अल्मोड़ा के चौखुटिया थाने से एक जीरो FIR प्राप्त हुई थी. एक नाबालिग लड़की के पिता द्वारा ये शिकायत दी गई थी. शिकायत में बताया गया था कि उसकी 17 साल की बेटी के साथ एक नाई की दुकान चलाने वाले युवक ने दुष्कर्म किया. आरोपी ने पहले सोशल मीडिया के जरिए लड़की से दोस्ती की, फिर उसका फोन नंबर लेकर उसके साथ बात करने लगा.
थराली में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन (Video- ETV Bharat) इस बीच उसने लड़की को मिलने बुलाया और कुछ नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया. इसका वीडियो भी बना लिया. फिर वो लड़की को धमकाने लगा. लड़की के परिवार वालों को भी धमकाने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. लड़की ने आरोपी का नंबर ब्लॉक किया तो उसने वीडियो सार्वजनिक कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ दिलबर खान को थराली पुलिस ने अरेस्ट किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी देते चोमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार (ETV Bharat) आरोपी की दुकान को तोड़ने पहुंची लोगों की भीड़:वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से हिन्दू संगठनों समेत स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ग्वालदम, थराली, देवाल तिराहे से विशाल जनजागरण रैली निकाली. गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ दुष्कर्म के आरोपी की सैलून की दुकान तोड़ने पहुंची. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दुकान तक नहीं पहुंचने दिया और बीच में ही रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने थराली देवाल तिराहे पर करीब 3 घंटे हाईवे जाम करके रखा. बताया जा रहा है कि आरोपी का परिवार थराली में ही रहता है.
घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल:बता दें कि, घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और अप्रिय घटना से बचने के लिए मार्केट में फ्लैग मार्च निकाला. पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस-प्रशासन हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग पहुंचे.
थराली बाजार में पुलिस बल तैनात: इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक फोन के माध्यम से नाबालिग लड़की के माता-पिता को धमका रहा था, जिस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल थराली में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मामला शांत हो गया है, लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थराली बाजार में अभी भी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पढ़ें-भाइयों ने 13 साल की बहन के साथ किया रेप, 5 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज