मंडी: हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. मंडी जिले में एक मारुति कार गहरी ढांक (खाई) में लुढ़क गई. जिससे कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये भयानक सड़क हादसा शनिवार देर रात को हुआ है. कार में सवार सभी युवक मंडी जिले के धमच्याण गांव के रहने वाले थे. जो कि बरोट में शादी समारोह में गए थे.
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी जिले की चौहारघाटी के वरधाण में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी ढांक में लुढ़क गई. ये सभी युवक शनिवार देर रात को शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. हादसे की सूचना रविवार सुबह मिली, जब एक भेड़ पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में एक कार लुढ़की हुई देखी. जिसकी सूचना उसे आस-पास के ग्रामीणों को दी. जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो फौरन हादसे की जानकारी टिक्कन पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे. जिसपर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया.
मृतकों की पहचान