शिमला:हिमाचल सियासी उठापटक के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी, मैंने इस्तीफा नहीं दिया. हमारे संपर्क में भी बीजेपी के कई विधायक है. हमारी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. हम योद्धा हैं और पूरी ताकत से ये युद्ध लड़ेंगे. बीजेपी नेता ड्रामेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी वाले अच्छे कलाकार हैं, जो ये प्रॉपगेंडा कर रहे हैं, वो नहीं चलेगा. हम बजट में हम अपनी मेंडेट साबित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी जो सदन में व्यवहार कर रहे हैं, वो गलत है.
हिमाचल प्रदेश में इस समय सियासी संकट गहराया हुआ है. बागी कांग्रेस विधायकों ने सुक्खू सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी मंत्री पद से इस्तीफा देकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस हाईकमान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सुक्खू सरकार में कांग्रेस विधायकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बार-बार उन्हें अपमानित किया गया. हमारी बात सीएम सुक्खू और कांग्रेस आलाकमान ने अनदेखी की गई.