हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

डीके शिवकुमार ने कहा ऑल इज वेल, सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं, हिमाचल में 5 साल चलेगी सरकार - Himachal political crisis

D K Shivakumar on Himachal political Crisis: हिमाचल में चल रहे सियासी संकट को कांग्रेस पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने सुलझा लेने का दावा किया है. उन्होंने कहा अब सब कुछ ठीक है. सभी मुद्दे को सुलझा लिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 5 सालों तक चलेगी. पढ़िए पूरी खबर...

डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 4:27 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में गहराए संकट से पार पाने के लिएकांग्रेसने कर्नाटक ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा को पर्यवेक्षक बनाकर शिमला भेजा है. जिसके बाद कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. डीके शिवकुमार की माने तो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में अब सब कुछ ठीक है. यहां हर मुद्दे को सुलझा लिया गया है. एक-एक विधायकों से बात की गई है. प्रदेश में सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

शिमला में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और नेता विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने कहा,"अब सब ठीक है. यह सरकार 5 साल तक रहेगी. सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं. हम सभी विधायकों को सुन रहे हैं. सरकार में कोई समस्या नहीं है."

गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल राज्यसभा चुनाव में 6 कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने से राज्य में सियासी संकट के हालात पैदा हो गए थे. बहुमत होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, सुक्खू सरकार के भी गिरने का संकट पैदा हो गया था. वहीं, इस सबके बीच विक्रमादित्य सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. जिससे कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने की खबरों को बल मिला. हालांकि, अब विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस पर्यवेक्षकों और आलाकमान ने मना लिया है. वहीं, 6 बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बर्खास्त कर दिया है. जिससे फिलहाल के लिए सुक्खू सरकार पर से खतरा टलता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:'विक्रमादित्य सिंह इस्तीफे के फैसले पर कायम, विधायकों की बर्खास्तगी का लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर'

Last Updated : Feb 29, 2024, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details