अनूपगढ़ :पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में सोमवार रात एक बार फिर से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी क्षेत्र में भारत पाक सीमा इलाके में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन किलो हेरोइन बरामद की है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
खेत से मिला हेरोइन का पैकेट :जानकारी के अनुसार, सोमवार रात बीएसएफ और पुलिस ने रायसिंहनगर सर्कल के समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 43 और 44 पीएस के बीच हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. पैकेट मिलने की सूचना के बाद पुलिस और बीएसएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पैकेट में तीन किलो हेरोइन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू की. हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. ग्रामीणों से भी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है.