गया:आज हम बिहार के एक ऐसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें ‘द ग्रेट खली ऑफ बिहार’ कहा जाता है. इस युवा का नाम हिमांशु सिन्हा है जो बिहार के गया जिला के रहने वाले हैं. इनकी पहचान इनकी लंबाई है. हिमांशु सिन्हा ग्रेट खली से एक इंच लंबे है लेकिन वजन में उनसे कम हैं. इनकी लंबाई 7 फुट 2 इंच है. इनकी उम्र महज 22 वर्ष है और वजन 140 किलो के करीब है.
बिहार का ग्रेट खली : हिमांशु सिन्हा गया के मानपुर सीताकुंड में चामुंडा मंदिर के समीप फिलहाल निवास करते हैं. हिमांशु 22 वर्ष के हैं और फिलहाल बाउंसर का काम करते हैं. अपनी लंबाई के कारण कई तरह की मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है. हिमाशु के लंबाई की वजह से दुकानों में उनके नाप के जूते नहीं मिलते, क्योंकि ये 15 नंबर के जूते पहनते हैं. उनके माप के 4 एक्स एल कपड़े भी नहीं मिलते, बमुश्किल से ऑनलाइन मंगवाते हैं.
घर के दरवाजे से आने जाने में होती है परेसानी:अपनी इस लंबाई को लेकर हिमांशु काफी खुश हैं और इनका मानना है कि करोड़ों लोगों के बीच में अलग दिखने के लिए अपने पास कुछ अलग होना चाहिए. जब हम बाजार में निकलते हैं तो हमें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. हमारी लंबाई ही हमारी पहचान है. यह उनकी प्राकृतिक हाइट है. इस हाइट में घर के दरवाजे से आने जाने में थोड़ी परेशानी होती है और झुककर आना जाना करना होता है.
पिछले छह सालों से बस या ट्रेन में यात्रा नहीं की: हिमांशु बताते हैं कि इस लंबाई में ट्रेवल करना थोड़ा मुश्किल होता है खासकर चार पहिया वाहन में लेकिन एडजस्ट करना पडता है. पिछले 6 सालों से हिमांशु ने बस या ट्रेन में यात्रा नहीं की है. यह बचपन से ही हेल्दी थे और लंबे ज्यादा होने लगे थे. चौथी क्लास से ही उनकी लंबाई ऐसी बढ़ने लगी थी.
हिमाशु 7 फुट 2 इंच लंबे:मैट्रिक तक आते-आते उनकी लंबाई साढे़ छह फीट से भी ऊपर की हो गई. इसके बाद लंबाई बढ़ती चली गई. आज वे 7 फुट 2 इंच लंबे हैं. अपनी लंबाई के कारण इन्हें स्कूल से लेकर कॉलेज के दिनों में भी अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल-कॉलेज में लंबाई को लेकर उनके साथ कई तरह की परिस्थितियों उत्पन्न हो जाती थी. हालांकि, लंबाई के कारण ही उन्हें लोग जानते हैं और प्रतिष्ठा देते हैं, इसका सुकून हिमांशु को है.
7.5 फीट का बेड मुश्किल से मिलता है:7 फीट 2 इंच लंबे हिमांशु सिन्हा गया के मानपुर सीताकुंड में चामुंडा मंदिर के समीप फिलहाल निवास करते हैं. यह बताते हैं कि उन्हें कई तरह की परेशानियां आती है, लेकिन कई तरह की सुविधा भी होती है. सुविधाओं की बात करें तो उन्हें प्रतिष्ठा मिलती है और मुश्किलों की बात करें तो उन्हें कम से कम 7.5 फीट लंबाई वाला बेड चाहिए. बड़ी मुश्किल से इस तरह के बेड की व्यवस्था करते हैं.
विलेन के अवतार में दिखना चाहते हैं फिल्मों में: बिग मैन हिमांशु सिन्हा के आदर्श बिग बॉस यानि महान सिने स्टार अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन की तरह ये एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं. मेरी भी ख्वाहिश है कि मैं फिल्मी दुनिया में आऊं. हमारा मानना है कि उन्हें हीरो का रोल बड़ी मुश्किल से मिल सकता है, लेकिन कम से कम विलेन का रोल आसानी से मिल सकता है. बताते हैं, कि विलेन के रोल से ही सही पर फिल्मी दुनिया में कुछ करना चाहते हैं.