उत्तराखंड में भारी बारिश (वीडियो- ईटीवी भारत) देहरादून/पौड़ी:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में प्री मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. तेज बारिश ने पौड़ी जिले के कई ब्लॉकों से नुकसान की खबर सामने आ रही है. वहीं भारी बारिश से कई गदेरे उफान पर बह रहे हैं.
भारी बारिश से गदेरे उफान पर:गौर हो कि बुधवार को हुई बारिश ने आने वाले बरसात के सीजन ट्रेलर दिखा दिया है. दोपहर बाद हुई बारिश ने बीरोंखाल व थलीसैंण ब्लॉक के कई गांवों में जन जीवन प्रभावित हो गया. वहीं बीरोंखाल ब्लॉक के बीरोंखाल, सुखई व फरसाडी गांव के समीप अतिवृष्टि की सूचना बताई जा रही है. जिला प्रशासन के अनुसार स्टेट हाईवे संख्या-32 पर 30 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. इन गांवों में प्रभावितों के लिए प्रशासन प्राथमिक विद्यालयों व पंचायत घरों में ठहरने व्यवस्था की है. वहीं फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था व डॉक्टर की टीम को रवाना करने की निर्देश दिए हैं.
प्रशासन की टीम मौके पर रवाना:थलीसैंण ब्लॉक में दोपहर बाद मौसम के बदले मिजाज ने राठ क्षेत्र के कई गांवों में मूसलाधार बारिश हुई. दोपहर 4.30 से 5.30 बजे तक हुई एक घंटे की मूसलाधार बारिश से राठ क्षेत्र के 25 से 30 गांव प्रभावित हुए हैं. जिला पंचायत सदस्य खंडोली आशुतोष पोखरियाल सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने बताया कि 1 घंटे की मूसलाधार बारिश से सैंजी, बुरांसी, नौठा, कोठला ,धुलेत ,सकनीयाणा आदि गांवों में मूसलाधार बारिश हुई है. जिससे पेयजल लाइनें, टैंक व बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही चपलोड़ी- चौरीखल- थैलीसैंण मोटरमार्ग भी कई स्थान पर अवरूध हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर बंद पड़े मोटर मार्गों को खोलने में जुट गया है. वहीं सूचना पर तहसीलदार धीरज सिंह राणा और तहसील पटवारी मौके पर भेजे गए हैं.
उत्तरकाशी में लोगों के घरों में घुसा मलबा:उत्तरकाशी जनपद में बीते कुछ दिनों से देर सायं को लगातार बारिश हो रही है. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत भी बन कर आ रही है. बुधवार शाम को करीब चार बजे हुई मूसलाधार से चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के गढ़वालगाड गांव के बौणी तोक में कई आवासीय घरों आंगन व दुकानों में मलबा घुस गया. जहां एक भैंस मलबे से दबकर मर गई. ग्रामीण स्वयं ही मलबा हटाने में जुटे हैं. वहीं मलबे से हर घर नल योजना के पानी के टैंक को भी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से मिली राहत, प्रदेश के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश