हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई है. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 सेवा की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जहां दोनों के हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि लालकुआं नगर से कुछ दूरी पर गौला रोड में शहीद स्मारक के पास एक मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार और बाइक को भी काफी नुकसान पहुंचा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार और बाइक दोनों की स्पीड अधिक थी. जिसके चलते आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है. दोनों घायल काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची 108 सेवा से दोनों को अस्पताल भेजा गया है. घायल दोनों युवक रावत नगर बिन्दुखत्ता निवासी चंचल जबकि गोरापड़ाव निवासी मोहित के रूप में हुई है.
कार चालक इंदिरा नगर (बिन्दुखत्ता) निवासी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची. घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से हल्द्वानी के चिकित्सालय में भिजवाया गया. जहां दोनों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है उस तिराहे पर कोई स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. अक्सर उस जगह पर हादसे होते रहते हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी: पार्षद पर मारपीट, तोड़फोड़ और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने का आरोप, केस दर्ज -