ETV Bharat / state

जसपुर में नमाज के दौरान बवाल, शादी में डीजे बजाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, गांव में पुलिस फोर्स तैनात - FIGHT BETWEEN TWO PARTIES

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया था. इस मामले में पुलिस आज बड़ा एक्शन लिया.

Etv Bharat
जसपुर में जुमे की नमाज के दौरान हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 9:49 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 10:39 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बवाल हो गया था. इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 12 नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. वही में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार 14 फरवरी का है. बताया जा रहा है कि जसपुर थाना क्षेत्र के ही एक गांव में शादी हो रही थी. शादी के लिए खाली प्लॉट में टेंट लगाया था. गांव में बारात भी आ चुकी थी. दोपहर के समय शादी में डीजे बज रहा था. तभी गांव में ही जुमे की नमाज भी हो रही थी. इसी दौरान कुछ लोग टेंट में घुसे और डीजे को तोड़ दिया. इसी को लेकर नारायणपुर निवासी छत्रपाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी है.

जसपुर में जुमे की नमाज के दौरान बवाल (ETV Bharat)

छत्रपाल ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी थी. शादी की जश्न में बच्चों ने डीजे हल्की आवाज में बजाया हुआ था. तभी दोपहर करीब 1.45 बजे अचानक टेंट के पीछे से मोबिन पुत्र मुनीर, कासिम पुत्र नूरा, शाहनवाज पुत्र कल्लू, कामिल पुत्र कल्लू, सुलेमान उर्फ अन्नेह पुत्र मुबारिक हुसैन उर्फ मुरारी, तहजीब पुत्र सलीम, वसीम पुत्र सलीम, अलिया पुत्र शराफत, सहजाद पुत्र आजाद, अरहान पुत्र मोबिन और नवाजिश पुत्र मोहम्मद नबी समेत 7-8 लोग आए. सभी के हाथ में लाठी–डंडे थे.

आरोप है कि पहले आरोपियों ने डीजे में तोड़फोड़ की और जब उन्होंने आरोपियों को रोकने के प्रयास किया तो उनकी साथ गाली-गलौज की गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया है.

पढ़ें---

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बवाल हो गया था. इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 12 नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. वही में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार 14 फरवरी का है. बताया जा रहा है कि जसपुर थाना क्षेत्र के ही एक गांव में शादी हो रही थी. शादी के लिए खाली प्लॉट में टेंट लगाया था. गांव में बारात भी आ चुकी थी. दोपहर के समय शादी में डीजे बज रहा था. तभी गांव में ही जुमे की नमाज भी हो रही थी. इसी दौरान कुछ लोग टेंट में घुसे और डीजे को तोड़ दिया. इसी को लेकर नारायणपुर निवासी छत्रपाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी है.

जसपुर में जुमे की नमाज के दौरान बवाल (ETV Bharat)

छत्रपाल ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी थी. शादी की जश्न में बच्चों ने डीजे हल्की आवाज में बजाया हुआ था. तभी दोपहर करीब 1.45 बजे अचानक टेंट के पीछे से मोबिन पुत्र मुनीर, कासिम पुत्र नूरा, शाहनवाज पुत्र कल्लू, कामिल पुत्र कल्लू, सुलेमान उर्फ अन्नेह पुत्र मुबारिक हुसैन उर्फ मुरारी, तहजीब पुत्र सलीम, वसीम पुत्र सलीम, अलिया पुत्र शराफत, सहजाद पुत्र आजाद, अरहान पुत्र मोबिन और नवाजिश पुत्र मोहम्मद नबी समेत 7-8 लोग आए. सभी के हाथ में लाठी–डंडे थे.

आरोप है कि पहले आरोपियों ने डीजे में तोड़फोड़ की और जब उन्होंने आरोपियों को रोकने के प्रयास किया तो उनकी साथ गाली-गलौज की गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया है.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 15, 2025, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.