ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश की युवती से हरिद्वार के होटल में कई दिनों तक किया रेप, 17 लाख रुपए भी हड़पे, जानिए पूरा मामला - HARIDWAR RAPE CASE

हरिद्वार जिले में मध्य प्रदेश की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 6:46 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से रेप का मामला सामने आया है. युवती ने हरिद्वार शहर कोतवाली में इलाके के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को मुताबिक पीड़ित युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है. युवती ने अपनी शिकायत में आरोपी पर 17 लाख रुपए ठगने का भी आरोप लगाया है.

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दो पहले ही हरिद्वार में उसकी मुलाकात बस स्टैंड के पास मौजूद टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक से हुई थी. जान पहचान के चलते युवती ने आरोपी को करीब 17 लाख रुपए उधार दिए थे. मुलाकात को दौर आगे बढ़ा तो दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई. आरोपी ने इस बीच पीड़िता से शादी का वादा भी किया.

पीड़िता का आरोप है कि एक दिन आरोपी ने उधार की रकम वापस करने के बहाने उसे हरिद्वार बुलाया और होटल लेकर गया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने होटल में कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं जब पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात की और उससे अपनी रकम वापस मांगी तो उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी.

आखिर में पीड़िता ने इंसाफ के लिए पुलिस से मामले की शिकायत की. हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में ट्रेवल्स कारोबारी और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से रेप का मामला सामने आया है. युवती ने हरिद्वार शहर कोतवाली में इलाके के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को मुताबिक पीड़ित युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है. युवती ने अपनी शिकायत में आरोपी पर 17 लाख रुपए ठगने का भी आरोप लगाया है.

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दो पहले ही हरिद्वार में उसकी मुलाकात बस स्टैंड के पास मौजूद टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक से हुई थी. जान पहचान के चलते युवती ने आरोपी को करीब 17 लाख रुपए उधार दिए थे. मुलाकात को दौर आगे बढ़ा तो दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई. आरोपी ने इस बीच पीड़िता से शादी का वादा भी किया.

पीड़िता का आरोप है कि एक दिन आरोपी ने उधार की रकम वापस करने के बहाने उसे हरिद्वार बुलाया और होटल लेकर गया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने होटल में कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं जब पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात की और उससे अपनी रकम वापस मांगी तो उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी.

आखिर में पीड़िता ने इंसाफ के लिए पुलिस से मामले की शिकायत की. हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में ट्रेवल्स कारोबारी और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.