पटना : बिहार में आसामन से आग बरस रही है. सूर्य की तपिश ऐसी है कि लोग इसको नहीं झेल पा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिहार में भीषण गर्मी से बीते 48 घंटे में 44 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक एएसआई और एक जवान भी शामिल है. इधर मौसम विभाग ने सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
औरंगाबाद में गर्मी से 18 लोगों की मौत : वहीं औरंगाबाद जिले में हीटवेव का असर दिख रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में गर्मी से 18 लोगों की मौत हो गई है. 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. हालांकि कुछ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
बक्सर में तीन की मौत :जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में पिछले 48 घंटे में अब तक तीन की मौत हो चुकी है. बुधवार के दिन सबसे पहले सिकरौल थाना क्षेत्र के सड़क किनारे से यूपी के रहने वाले एक युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने बताया की धूप लगने के कारण इसकी मौत हो गई है. शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं थे. वही देर रात नावानगर थाना क्षेत्र में एक बीएमपी जवान की मौत हो गई है. जबकि आज इटाढ़ी पीएचसी के एक कर्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
''बीएमपी का जवान गोरखा रेजिमेंट में तैनात था. फ्लैगमार्च के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.''- मनीष कुमार, एसपी
रोहतास में तीन की मौत :रोहतास में भी दारोगा सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. रोहतास के डेहरी स्थित पुलिस लाइन में तैनात दारोगा देवनाथ राम की लू लगने से मौत हो गई है. वह भोजपुर के बिहियां के रहने वाले थे. इसके अलावा करगहर बड़हरी बाजार में भी गर्मी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. साथ ही सासाराम के नगर थाना के काली स्थान के पास लू की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त की जा रही है.
भोजपुर में तीन की गई जान : भोजपुर में भीषण गर्मी से तीन लोगों की मौत हो गई है. गजराजगंज, बड़हरा और जगदीशपुर में लू के थपेड़ों से मौत की खबर सामने आया है. मृतकों की शिनाख्त चंद्रमा गिरी (80), गुप्ता नाथ शर्मा (60) केशव प्रसाद सिंह (30) के रूप में हुई है.
5 मतदान कर्मी सहित 6 की मौत :गुरुवार को आरा में 5 मतदान कर्मी की गर्मी से मौत हो गई. वहीं डीएम ने तीन मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा भाकपा माले के एक राज्य कमिटी के सदस्य की जान चली गई है.
नालंदा में तीन की मौत : जिले में पिछले 24 घंटे में गर्मी की वजह से तीन की जान चली गई है. मृतकों में एक शिक्षक, एक होमगार्ड जवान और एक किसान शामिल है. मृत होमगार्ड जवान की शिनाख्त रमेश प्रसाद (54), शिक्षक विजय कुमार सिन्हा उर्फ सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.
''इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहन चक गांव निवासी विजय कुमार सिन्हा थरथरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. लू लगने से बीमार दिख रहे थे. अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.''- उम्दा कुमारी, स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य
गुरुवार को तीन मौत :आज नालंदा में सिवान के एक पुलिस कर्मी, जबकि दो अज्ञात लोगों का शव मिला है. इनमें एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव राजगीर स्टेशन के श्रमजीवी ट्रेन के जनरल बोगी से मिला है. वहीं, दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पीछे अयोध्या नगर से 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाई और पहचान में जुट चुकी है. थानाध्यक्ष की मानें तो दोनों की मौत संभवतः भीषण गर्मी की वजह से हुई है.
पश्चिमी चंपारण में दो की मौत : पश्चिम चंपारण में भी गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला है. यहां दो लोगों की मौत हो गई है. चनपटिया थाना क्षेत्र के महनाकुली में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं रामनगर के मजरा गांव में 16 वर्षीय गोलू की लू लगने से मौत हुई है.