पटना : देशभर के पीठासीन अधिकारियों के दो दिनों के सम्मेलन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पटना से पांच संकल्प लेकर हम लोग जा रहे हैं. ओम बिरला ने विधानसभा के छोटे सत्र, विधानसभा में होने वाले हंगामा और आसन पर उठ रहे उंगली जैसे कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब भी दिया.
संकल्प 1- अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन ने भारतीय संविधान निर्माता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया. भारत की जनता और देश के प्रति उनके महान योगदान की सराहना की. यह संविधान उन भागीदारी पर आधारित शासकीय व्यवस्था का पवित्र दस्तावेज है जिसमें लोकतांत्रिक मूल्य और सामूहिक जनकल्याण की भावनाएं निहित है.
सभी जनप्रतिनिधि मिलकर हमारी विधायी संस्थाओं में बाधा रहित एवं व्यवस्थित चर्चा तथा श्रेष्ठ संवाद का संकल्प लें। #AIPOC2025 pic.twitter.com/trh53V5sqR
— Om Birla (@ombirlakota) January 21, 2025
संकल्प 2- भारत के संविधान के अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय विधायी संस्थाओं के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान के प्रति अपनी संपूर्ण आस्था व्यक्त की तथा संकल्प लिया कि संविधान में निहित मूल्य और आदर्शों के रूप अपने-अपने सदनों का कार्य संचालन करेंगे.
संकल्प 3- भारतीय विधायी संस्थाओं के पीठासीन अधिकारियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि विधायी संस्थानों में बाधा रहित व्यवस्थित चर्चा एवं परिचर्चा को सुनिश्चित करेंगे, ताकि विधायी एवं नीतिगत मुद्दों पर जनहित में श्रेष्ठ संवाद का वातावरण बन सके.
संकल्प 4- भारतीय विधायी संस्थाओं के पीठासीन अधिकारियों ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर इसके मूल्यों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था, शहरी निकायों, शहरी संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों एवं समाज के विभिन्न वर्गों तक संवैधानिक मूल्यों को योजना बंद तरीके से पहुंचने का अभियान और कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया. जिससे संवैधानिक मूल्यों की जड़े और गहरी और स्थाई हो और जन सहभागिता पर आधारित यह शासकीय व्यवस्था देश में और सुदृढ़ और मजबूत बने.
पटना, बिहार में आयोजित #AIPOC85 के समापन सत्र के अवसर पर पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि विधायी संस्थाओं में बाधा रहित एवं व्यवस्थित चर्चा तथा श्रेष्ठ संवाद की परंपरा बनाये रखें।
— Om Birla (@ombirlakota) January 21, 2025
यह सम्मेलन लोकतांत्रिक प्रणाली की नींव को सुदृढ़ करने के प्रति हमारी सामूहिक… pic.twitter.com/ADN3HJAOZC
संकल्प 5- अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित डिजिटल टेक्नोलॉजी अपने की प्रतिबद्धता दोहराई जिससे विधायी संस्थाएं भारतवासियों को अत्यंत प्रभावी और श्रेष्ठ रूप से अपनी सेवाएं दे सके.
ओम बिरला ने ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि विधानसभा का सत्र लगातार छोटा होता जा रहा है आप भी कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन इसके लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं? कहा ''हम लोग इस पर लगातार मंथन कर रहे हैं. सरकार से भी चर्चा की जाएगी. हम लोगों की चिंता है कि सदन चले.''
'संसदीय समितियां का बुलाएंगे सम्मेलन' : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, ''लोकतंत्र में संसदीय समितियां की महत्वपूर्ण भूमिका है संसदीय समितियां को भी हम लोग मजबूत करेंगे और इसका सम्मेलन भी बुलाएंगे.''
ये भी पढ़ें :-
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का समापन, लोकसभा स्पीकर और राज्यपाल भी हुए शामिल