मैनपुर: हाथरस के सत्संग में भगदड़ के बाद से संत भोले बाबा नारायण हरि फरार है. लेकिन, अब उसका पता चल गया है. बताया जा रहा है कि बाबा अपने मैनपुरी के आश्रम में छुपा हो सकता है. बाबा के मैनपुरी आश्रम में होने की आशंका पर पुलिस फोर्स वहां गई थी.
बताया जा रहा है कि बाबा अपने सैकड़ों अनुयायियों के साथ मैनपुर के आश्रम में हैं. सीओ टीम के साथ पहुंचे लेकिन बात नहीं की. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ घटना को लेकर काफी सख्त हो गए हैं. उन्होंने डीजीपी को सख्त आदेश दिए हैं कि बाबा की तत्काल तलाश करें और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल में डालें.
हाथरस के सिकंदराराऊ में हादसे के बाद हर किसी की निगाहें भोले बाबा पर टिकी हुई हैं. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को देर रात भोले बाबा अपने काफिले के साथ बिछवां में हाईवे स्थित आश्रम पर पहुंचे. पहले से ही उनके यहां पहुंचने को लेकर चर्चा थी. इसी के चलते यहां अनुयायी भी जमा होना शुरू हो गए थे.
देर शाम तक काफी संख्या में अनुयायी यहां डटे रहे. सूचना मिलते ही थाना बिछवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सीओ भोगांव सुनील कुमार भी आश्रम पहुंचे. लेकिन, बाबा ने उनसे मुलाकात नहीं की. इसके बाद वह टीम के साथ वापस लौट गए.