शहीद के पार्थिव शरीर आने का इंतजार (video credits ETV Bharat) हाथरस:हाथरस का जवान जम्मू में हुए आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गया है. जिले के सादाबाद तहसील के सहपऊ ब्लॉक के नगला मनी गांव के निवासी थे जवान सुभाष चंद्र. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव आने की संभावना है. जवान के शहीद होने की जानकारी लगते ही लोगों का नगला मनी में पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रशासनिक लोग भी गांव पहुंचे.
जाट रेजीमेंट से आरआर बटालियन में हो गए थे शामिल (PHOTO credits ETV Bharat) जिले के गांव मनी के माथुरा प्रसाद के बेटे सुभाष चंद्र जम्मू कश्मीर के राजौरी में 7 जाट रेजीमेंट में तैनात थे. जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकियों से मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इस दौरान कई जवान भी शहीद हो गए. जिनमें सुभाष चंद भी शामिल थे. सुभाष 2016 में सेना में भर्ती हुए थे. सुभाष बीते 16 जुलाई को ही छुट्टी से ड्यूटी पर गए थे.
पोती के साथ शहीद के पिता (PHOTO credits ETV Bharat) सुभाष की शादी 4 साल पहले कांति देवी से हुई थी. उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. सुभाष की दादी का बीते 30 मई को निधन हुआ था. जिसके बाद वह 5 जून को गांव आए थे और 16 जुलाई को वापस ड्यूटी पर लौट गए थे. आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. जवान के शहीद होने की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, कानूनगो देवी शरण गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
शहीद जवान का मकान (PHOTO credits ETV Bharat) शहीद के परिजन के बताया कि सुभाष जाट रेजीमेंट में था. 15 दिन की छुट्टी काट कर वापस लौटा था. हमारा भाई देश के लिए शहीद हुआ है. उसके जाने का दुख है लेकिन देश के लिए शहीद हुआ है इसलिए गर्व भी है.
अपने लाल के शहीद होने पर परिजनों को गर्व (PHOTO credits ETV Bharat) ये भी पढ़ें: मथुरा में पीएसी जवान ने की आत्महत्या; कृष्ण जन्म भूमि एवं शाही ईदगाह की सुरक्षा में तैनात था सिपाही