लखनऊ: राजधानी में पति ने पत्नी के पोस्टर शहर की दीवारों पर चिपकवा दिया, जिससे तंग आकर पीड़िता कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है. अब आरोपी पति अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पत्नी के आरोप पर गोमती नगर विस्तार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला गोमती नगर विस्तार का है. पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उनकी मुलाकात कुशीनगर के एक शख्स से हुई थी. दोस्ती बढ़ने पर आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. जिन्हें वह वायरल करने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं बीते वर्ष फरवरी में आरोपी ने उनकी फोटो व पोस्टर बनवाकर दीवारों पर चिपकवा दिए.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर गाली-गलौज करता है. हत्या करने की धमकी देता है. पोस्टर लगने के कारण पीड़िता की छवि धूमिल हो गई है. प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है. परेशान होकर पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत की है.
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि दोनों लोग दिल्ली में एक साथ रहते थे और शादी भी कर ली थी. अब पत्नी ने आरोप लगाते हुए शिकायत की है. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लखनऊ में पति ने पत्नी के अश्लील पोस्टर शहर की दीवारों पर चिपका दिए. प्रताड़ना से तंग आकर युवती कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर जाच का रही है.
यह भी पढ़ें: पेपर खराब होने पर लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा ने कर ली खुदकुशी, BA तृतीय वर्ष में थी
यह भी पढ़ें: गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वालों की खैर नहीं, लखनऊ पुलिस की कई अकाउंट्स-ग्रुप पर नजर