ETV Bharat / bharat

संभल में बन रही भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा, CM योगी और राज्यपाल ने भेजा शुभकामना संदेश - SAMBHAL NEWS

31 मई 2023 से चल रहा है निर्माण, मुख्यमंत्री योगी कर सकते हैं प्रतिमा का अनावरण

संभल में बन रही भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा.
संभल में बन रही भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 12:19 PM IST

संभल: मिनी वृंदावन के नाम से मशहूर संभल जिले का चंदौसी इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद अब चंदौसी में भगवान राम की 51 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. करीब डेढ़ साल से निर्माणाधीन भगवान श्री राम की प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को पत्र भेज शुभकामनाएं दी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीएम योगी इस प्रतिमा का अनावरण करने संभल आ सकते हैं.

संभल में बन रही भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि पौराणिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से संभल का इतिहास सतयुग काल से जोड़ा जाता है. पुराणों के अनुसार भगवान श्री कल्कि यहां अवतार लेंगे. संभल में 68 तीर्थ और 19 कूप हैं, जबकि तमाम ऐतिहासिक धरोहरें हैं. हालांकि जिला प्रशासन अब अब इन सभी धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने पर काम कर रहा है. वहीं संभल की चंदौसी को मिनी वृंदावन के नाम से भी जाना जाता है. संभल के साथ ही चंदौसी भी धार्मिक नगरी के नाम से विख्यात है. महाराष्ट्र के बाद संभल के चंदौसी में बड़े पैमाने पर गणेश शोभायात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में चंदौसी के नाम एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. दावा है कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी इससे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा नहीं है.

सीएम योगी की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश.
सीएम योगी की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

चंदौसी के रामबाग धाम ट्रस्ट द्वारा इस विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. भगवान श्री राम की यह प्रतिमा भव्य एवं अलौकिक है, क्योंकि इसमें जहां भगवान श्री राम एक हाथ में धनुष लेकर खड़े हैं तो वही दूसरा हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है. यही नहीं, विशाल प्रतिमा के समीप ही अशोक वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है.

राज्यपाल की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश.
राज्यपाल की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

उधर, चंदौसी में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के निर्माण की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को एक पत्र भेजा है. पत्र में दोनों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए शुभकामना संदेश भेजा है. बहरहाल, अब प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. रामबाग धाम ट्रस्ट से जुड़े अमित कुमार ने बताया कि भगवान श्री राम की भव्य एवं दिव्य प्रतिमा, जो लगभग 51 फीट ऊंची है, उसका भव्य निर्माण किया जा रहा है. यह प्रतिमा 31 मई 2023 से निरंतर बन रही है. प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. इस पर पेंटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने दावा किया कि बहुत शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. फिलहाल धाम का सौंदर्यीकरण चल रहा है. जैसे ही यहां का कार्य पूरा हो जाएगा, मुख्यमंत्री यहां आएंगे.

यह भी पढ़ें : पतंजलि के सहयोग से संभल के तीर्थ स्थलों को दुनिया जानेगी, जिला प्रशासन ने किया MOU पर हस्ताक्षर - SAMBHAL ADMINISTRATION SIGNED MOU

संभल: मिनी वृंदावन के नाम से मशहूर संभल जिले का चंदौसी इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद अब चंदौसी में भगवान राम की 51 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. करीब डेढ़ साल से निर्माणाधीन भगवान श्री राम की प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को पत्र भेज शुभकामनाएं दी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीएम योगी इस प्रतिमा का अनावरण करने संभल आ सकते हैं.

संभल में बन रही भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि पौराणिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से संभल का इतिहास सतयुग काल से जोड़ा जाता है. पुराणों के अनुसार भगवान श्री कल्कि यहां अवतार लेंगे. संभल में 68 तीर्थ और 19 कूप हैं, जबकि तमाम ऐतिहासिक धरोहरें हैं. हालांकि जिला प्रशासन अब अब इन सभी धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने पर काम कर रहा है. वहीं संभल की चंदौसी को मिनी वृंदावन के नाम से भी जाना जाता है. संभल के साथ ही चंदौसी भी धार्मिक नगरी के नाम से विख्यात है. महाराष्ट्र के बाद संभल के चंदौसी में बड़े पैमाने पर गणेश शोभायात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में चंदौसी के नाम एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. दावा है कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी इससे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा नहीं है.

सीएम योगी की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश.
सीएम योगी की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

चंदौसी के रामबाग धाम ट्रस्ट द्वारा इस विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. भगवान श्री राम की यह प्रतिमा भव्य एवं अलौकिक है, क्योंकि इसमें जहां भगवान श्री राम एक हाथ में धनुष लेकर खड़े हैं तो वही दूसरा हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है. यही नहीं, विशाल प्रतिमा के समीप ही अशोक वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है.

राज्यपाल की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश.
राज्यपाल की तरफ से भेजा गया शुभकामना संदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

उधर, चंदौसी में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के निर्माण की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को एक पत्र भेजा है. पत्र में दोनों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए शुभकामना संदेश भेजा है. बहरहाल, अब प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. रामबाग धाम ट्रस्ट से जुड़े अमित कुमार ने बताया कि भगवान श्री राम की भव्य एवं दिव्य प्रतिमा, जो लगभग 51 फीट ऊंची है, उसका भव्य निर्माण किया जा रहा है. यह प्रतिमा 31 मई 2023 से निरंतर बन रही है. प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. इस पर पेंटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने दावा किया कि बहुत शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. फिलहाल धाम का सौंदर्यीकरण चल रहा है. जैसे ही यहां का कार्य पूरा हो जाएगा, मुख्यमंत्री यहां आएंगे.

यह भी पढ़ें : पतंजलि के सहयोग से संभल के तीर्थ स्थलों को दुनिया जानेगी, जिला प्रशासन ने किया MOU पर हस्ताक्षर - SAMBHAL ADMINISTRATION SIGNED MOU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.