संभल: मिनी वृंदावन के नाम से मशहूर संभल जिले का चंदौसी इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद अब चंदौसी में भगवान राम की 51 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. करीब डेढ़ साल से निर्माणाधीन भगवान श्री राम की प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को पत्र भेज शुभकामनाएं दी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीएम योगी इस प्रतिमा का अनावरण करने संभल आ सकते हैं.
बता दें कि पौराणिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से संभल का इतिहास सतयुग काल से जोड़ा जाता है. पुराणों के अनुसार भगवान श्री कल्कि यहां अवतार लेंगे. संभल में 68 तीर्थ और 19 कूप हैं, जबकि तमाम ऐतिहासिक धरोहरें हैं. हालांकि जिला प्रशासन अब अब इन सभी धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने पर काम कर रहा है. वहीं संभल की चंदौसी को मिनी वृंदावन के नाम से भी जाना जाता है. संभल के साथ ही चंदौसी भी धार्मिक नगरी के नाम से विख्यात है. महाराष्ट्र के बाद संभल के चंदौसी में बड़े पैमाने पर गणेश शोभायात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में चंदौसी के नाम एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. दावा है कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी इससे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा नहीं है.
चंदौसी के रामबाग धाम ट्रस्ट द्वारा इस विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. भगवान श्री राम की यह प्रतिमा भव्य एवं अलौकिक है, क्योंकि इसमें जहां भगवान श्री राम एक हाथ में धनुष लेकर खड़े हैं तो वही दूसरा हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है. यही नहीं, विशाल प्रतिमा के समीप ही अशोक वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है.
उधर, चंदौसी में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के निर्माण की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को एक पत्र भेजा है. पत्र में दोनों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए शुभकामना संदेश भेजा है. बहरहाल, अब प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. रामबाग धाम ट्रस्ट से जुड़े अमित कुमार ने बताया कि भगवान श्री राम की भव्य एवं दिव्य प्रतिमा, जो लगभग 51 फीट ऊंची है, उसका भव्य निर्माण किया जा रहा है. यह प्रतिमा 31 मई 2023 से निरंतर बन रही है. प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. इस पर पेंटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने दावा किया कि बहुत शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. फिलहाल धाम का सौंदर्यीकरण चल रहा है. जैसे ही यहां का कार्य पूरा हो जाएगा, मुख्यमंत्री यहां आएंगे.