सोनभद्र: बीजेपी विधायक भूपेश चौबे का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें राबर्ट्सगंज के हिन्दुवारी तिराहे पर प्रयागराज से लौट रही बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के पैर दबाते दिख रहे हैं. वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज से वापस लौट रहे और प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिये शिविर लगाया गया था, इस दौरान कार्यकर्ता महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बिस्किट, पानी और खिचड़ी लेकर उनकी सेवा कर रहे थे. इसी दौरान राबर्ट्सगंज सदर विधायक भूपेश चौबे भी पहुंचे. तभी वहां से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को विधायक ने ना सिर्फ शिविर में लगे कुर्सी पर बैठाया बल्कि उनके हाथ पैर भी दबाया. महिला को नाश्ता भी कराया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज सीट से विधायक भूपेश चौबे की मानवीय संवेदना की चर्चा जमकर हो रही है. मामला राबर्ट्सगंज के हिंदुवारी तिराहे की है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया था. शुक्रवार दोपहर को वायरल हुए इस वीडियो में सदर विधायक भूपेश चौबे एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के पैर दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं. विधायक ने न केवल महिला की सेवा की, बल्कि उन्हें अल्पाहार भी कराया.
सेवा शिविर में तैनात बीजेपी कार्यकर्ता प्रयागराज से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बिस्किट, पानी और खिचड़ी वितरित कर रहे थे. ये वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. विधायक की इस मानवीय पहल की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है, और स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025; 300 सफाईकर्मियों ने रचा इतिहास, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम