मेरठ : थाना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बदसलूकी ओर लूट का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार देर रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि 2 फरवरी को जय दुर्गा ज्वेलर्स पीएसी के पास रुड़की रोड पर दो बदमाशों ने एक महिला से बदसलूकी के साथ लूट का प्रयास किया था. दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आ गए थे. इस मामले में मेरठ के थाना पल्लवपुरम द्वारा दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पल्लपुरम पुलिस टीम द्वारा बनाई स्पेशल टास्क टीम की जांच में विकास उर्फ मिन्टू पुत्र दुष्यन्त राणा निवासी नंगला पिथोरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर और विहान उर्फ सागर पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नंगला पिथोरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर के नाम सामने आए.
एसपी के मुताबिक शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं. पुलिस टीम ने कृष्णानगर से जटौली मार्ग पर श्मशान घाट के सामने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. आरोपी पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने फायरिंग की तो विकास के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घायल विकास को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उपचार के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि विकास का मुजफ्फरनगर बुढ़ाना में पहले भी मुकदमा दर्ज है और पहले भी जेल जा चुका है. दोनों बदमाशों के पास से एक एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है.