मोतिहारी :बिहार में पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र से लगभग 61 किलोग्राम चरस बरामद किया है. बरामद चरस का मूल्य अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 15 करोड़ रुपया बताया जा रहा है. साथ ही दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.
मोतिहारी में 15 करोड़ का चरस बरामद :पुलिस गिरफ्तार तस्करों के फॉरवार्ड और बैकवार्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपया आंकी गई है. इन तस्करों की गिरफ्तारी को मोतिहारी पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई : अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि, मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर हरसिद्धि और सुगौली थाना की पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा गया. जिनके पास से 30 किलोग्राम चरस बरामद हुआ.
''गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह गांव के रहने वाले जोशी सहनी के घर से 30 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुआ. बरामद कुल 60 किलो 500 ग्राम चरस के साथ एक बाइक भी बरामद हुआ है. मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनके नाम साजन सहनी और राजू सहनी हैं. बरामद चरस 500 ग्राम के 121 पॉकेट में थे.''- रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी