हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में विदेशी युवती और दिल्ली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सोनीपत में रिसोर्ट में मिला शव - सोनीपत में डेड बॉडी

Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत में स्थित एक रिसोर्ट में विदेशी युवती और दिल्ली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Foreign girl and Delhi youth died under suspicious circumstances in a resort in Sonipat
हरियाणा में विदेशी युवती और दिल्ली के युवक की मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 2:22 PM IST

हरियाणा में विदेशी युवती और दिल्ली के युवक की मौत

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई, जब कामी गांव में स्थित 'मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट' में संदिग्ध परिस्थितियों में विदेशी युवती और दिल्ली के रहने वाले एक युवक की डेड बॉडी मिली. दोनों रविवार (21 जनवरी को) देर रात रिसोर्ट में रूम लेकर ठहरे थे. दोनों के शवों की सूचना मिलते सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई.

हरियाणा में विदेशी युवती और दिल्ली के युवक की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला हिमांशु उजेबिकस्तान की रहने वाली अपनी विदेशी दोस्त अब्दुलविया मखविल्या के साथ सोनीपत के कामी गांव स्थित 'मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट' में आया था. अल सुबह जब दोनों रूम से बाहर नहीं आए तो रिसोर्ट में काम करने वाले कामगारों को शक हुआ कि रूम से कोई भी बाहर नहीं आ रहा है. उन्होंने रूम के अंदर झांकने की कोशिश की तो दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से शराब की बोतल और कई चीजों के नमूने लिए.

हमें सूचना मिली थी कि 'मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट' में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. मृतक युवती अब्दुलविया मखविल्या उजेबिकस्तान की रहने वाली थी वहीं, हिमांशु दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला था. हमें रूम से शराब की बोतल व कुछ चीज बरामद हुई है जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा, विदेशी एंबेसी से संपर्क साधा जा रहा है और हिमांशु के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. - कर्मजीत, सदर थाना प्रभारी सोनीपत

ये भी पढ़ें:घरेलू कलह के चलते फौजी ने की पत्नी की हत्या, बच्चों को लेकर फरार

ये भी पढ़ें:पानीपत में SHO गिरफ्तार, हत्या को बीमारी का केस बनाने का है आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details