सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई, जब कामी गांव में स्थित 'मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट' में संदिग्ध परिस्थितियों में विदेशी युवती और दिल्ली के रहने वाले एक युवक की डेड बॉडी मिली. दोनों रविवार (21 जनवरी को) देर रात रिसोर्ट में रूम लेकर ठहरे थे. दोनों के शवों की सूचना मिलते सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई.
हरियाणा में विदेशी युवती और दिल्ली के युवक की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला हिमांशु उजेबिकस्तान की रहने वाली अपनी विदेशी दोस्त अब्दुलविया मखविल्या के साथ सोनीपत के कामी गांव स्थित 'मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट' में आया था. अल सुबह जब दोनों रूम से बाहर नहीं आए तो रिसोर्ट में काम करने वाले कामगारों को शक हुआ कि रूम से कोई भी बाहर नहीं आ रहा है. उन्होंने रूम के अंदर झांकने की कोशिश की तो दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से शराब की बोतल और कई चीजों के नमूने लिए.